डीएम साहब आपकी वजह मुझे घर के लिए मिल गईं जमीन
भदोही, 28 जुलाई। सिर के ऊपर छत यानी एक घर हर व्यक्ति का सपना होता है। अपनी हैसियत के अनुसार सब घर बनाना चाहते हैं। लेकिन जब घर के लिए टुकड़े भर जमीन न हो तो फिर सपना टूट जाता है। लेकिन भदोही जिलाधिकारी ने आवासीय पट्टा प्रदान किया, जिसके बाद लाभार्थी महिला बेहद ख़ुश दिखीं।
औराई तहसील के जयरामपुर निवासी रेखा देवी पत्नी मंगल कुमार ने भूमिहीन एवं अभावग्रस्तता को लेकर जिलाधिकारी शैलेश कुमार को आवासीय जमीन के लिए आवेदन किया था। जिलाधिकारी ने आवासीय पट्टा प्रदान करने के लिए सर्वे कराया जिसमें वह पात्र निकली। जिसके बाद जिलाधिकारी ने तहसील औराई के उपजिलाधिकारी को आवासीय पट्टा उपलब्ध कराने का आदेश दिया।
सोमवार को लाभार्थी महिला जिला मुख्यालय सरपतहा पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार जताया। उसने कहा मुख्यमंत्री जी, मेरे पास घर के लिए जमीन नहीं थी, आपकी तरफ से जमीन उपलब्ध कराए जाने पर मैं बेहद खुश हूं। मैं कितनी खुश हूं यह भावना मैं व्यक्त नहीं कर सकती हूँ।
मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यना के साथ जिलाधिकारी शैलेश कुमार की तारीफ़ करते कहा कि साहब, आपकी वजह मुझे आवासीय पट्टा मिल गया जिसकी वजह से मुझे सिर के ऊपर छत मिल जाएगी।