डीएम ने कल्याण मडपंम का साइड डेवलपमेंट शुरू न होने पर जतायी नाराजगी
सीएनडीएस को लगाईं कड़ी फटकार, समय से काम पूरा करने का निर्देश
भदोही फत्तूपुर में निर्माणाधीन कल्याण मडपंम का जिलाधिकारी ने किया आकस्मिक निरीक्षण
भदोही 30 जुलाई मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद भदोही फत्तूपुर में निर्माणाधीन कल्याण मडपंम का आकस्मिक निरीक्षण जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने किया साइड डेवलपमेंट एवं हार्टीकल्चर का कार्य अनारम्भ पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी दिखायी
निरीक्षण के दौरान भूतल छत का निर्माण कार्य पूर्ण पाया गया। प्रथम तल तल के ब्रिक वर्क पूर्ण कर छत के ढलाई का कार्य हेतु सेटर्रिग का कार्य प्रगति पर है, मौके पर 12 श्रमिक कार्य करते पाये गये
चाहार दिवारी 65 प्रतिशत पूर्ण है। साइड डेवलपमेंट एवं हार्टीकल्चर का कार्य अनारम्भ पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कार्यदायी संस्था सीएनडीएस के अधिकारी को कार्य को प्रत्येक दशा में निर्धारित समय-सीमा के भीतर माह अक्टूबर तक शत्-प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित कराये, अन्यथा की दशा में सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर सीएनडीएस के अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, जिला समाज कल्याण मीना श्रीवास्तव एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।