Share

डीएम-एसपी सावन के अंतिम सोमवार को पहुँचे बाबा सेमराधनाथ दरबार

 

बाबा सेमराधनाथ धाम मन्दिर का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं से ली जानकारी

 

सेमराधनाथ घाट, बेलासपुर निषाद बस्ती, उच्च प्राथमिक विद्यालय बदरी, इब्राहिमपुर में बाढ़ का लिया जायजा


भदोही 04 अगस्त  श्रावण मास के आज अन्तिम सोमवार को जनपद के शिवालयों में श्रद्धालुओं के भीड़ के दृष्टिगत जिलाधिकारी शैलेष कुमार व पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बाबा सेमराधनाथ धाम मन्दिर का निरीक्षण किया

तत्पश्चात् सेमराधनाथ घाट पहुचकर  गंगा के बढ़ते जल-स्तर एवं बेलासपुर निषाद बस्ती, उच्च प्राथमिक विद्यालय बदरी, इब्राहिमपुर आदि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर जनमानस से संवाद करते हुए बचाव व राहत कार्य पर बल दिया

बाबा सेमराधनाथ धाम मन्दिर पहुचकर डीएम व एसपी ने श्रधालुओं के भीड़ का जायजा लिया। श्रद्धालुओं से बात चीत करते हुए उनका कुशल क्षेम पूछा। पुलिस कर्मियों ने भक्तों को कतारबद्ध लगाकर सुगमता व सुविधाजनक के साथ दर्शन करवाया। मेलें में बड़ी संख्या में महिला व बच्चों की भी उपस्थिति रही।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बाढ़ के दृष्टिगत सेमराधनाथ घाट पहुचकर गंगा के बढ़ते जल-स्तर का अवलोकन किया। मजिस्टेªट ड्यूटी में लगे डिप्टी आरएमओ देवेन्द्र सिंह व जिला युवा कल्याण अधिकारी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि सेमराधनाथ घाट की सीढ़ीयॉ पानी में डुबने से वहॉ स्नान प्रतिबन्धित कर दिया गया है। पुलिस बलों की मौजूदगी में बैरीकेटिंग लगाते हुए पानी की तरफ जाने से रोका जा रहा है। डीएम व एसपी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को बाढ़ के प्रति जागरूक करते हुए पानी की तरफ न जाने की हिदायत दी

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र बिलासपुर निषाद बस्ती, इब्राहिमपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय बदरी आदि क्षेत्रों का डीएम व एसपी ने दौरा कर जनमानस से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित जनता को किसी प्रकार की समस्या न हो इसलिए सभी व्यवस्थाएं मुहैया करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि आवागमन हेतु नाव, पानी निकलने के बाद कीटनाशक दवाओं का छिड़काव व फसलों का सर्वे कराकर क्षति हुई फसलों का उचित मुआवजा प्रदान करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है। बाढ़ से विस्थापित लोगों के लिए जनपद में 22 बाढ़ चौकी/राहत शिविर बनाया गया है। जहॉ उनके नास्ते, भोजन, पानी, सोने, पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया गया है।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के अवलोकन के क्रम में जिलाधिकारी ने बाढ़ से सम्बन्धित विभिन्न विभागाध्यक्षों-गौशालाओं में पशुओं के उचित व्यवस्था व पशुपालन हेतु मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, विद्युत सम्बन्धित शिकायतों/समस्याओं को निस्तारण हेतु अधिशासी अभियन्ता विद्युत, प्रभावित गॉवों में पेयजल, शौचालय, ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव हेतु डीपीआरओ व सम्बन्धित बीडीओ, मेडिकल कैम्प, जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता एवं ओआरएस हेतु सीएमओ, प्रभावित जनमानस को निकालने व आवागमन हेतु मोटर वोट व नाव अपर जिलाधिकारी व पुलिस, राहत शिविरों में दिये जाने वाले भोजन पैकेट हेतु सहायक आयुक्त खाद्यय सुरक्षा, प्रभावित क्षेत्रों में अपने घरों में ही रहने वाले लोगों को राहत पैकेट व बच्चों के लिए दूध हेतु जिला पूर्ति अधिकारी आदि सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया कि सभी अपने कार्यो/उत्तरदायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी व तत्परता से करें, बाढ़ जैसी संवेदनशील स्थिति में किसी भी स्तर पर शिथिलता व लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।

 

डे समाचार डेस्क, भदोही


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *