Share

बाढ़ से विस्थापित लोगों को पहुँचाया राहत शिविर, मवेशियों का भी किया रेस्क्यू

दो साधूओं और उनकी पांच गायों को पहुँचाया गया सुरक्षित स्थान पर

राहत शिविर अमिलौर और इटहरा में 125 विस्थापितों को दी गई राहत सामग्री


भदोही 04 अगस्त  बाढ़ प्रभावितों के साथ उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तत्परता के साथ खड़ी है। जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण अध्यक्ष के जिलाधिकारी शैलेष कुमार की कुशल मार्गदर्शन में बाढ़ प्रभावितों के लिए त्वरित गति से राहत कार्य संचालित किये जा रहे हैं। जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने बताया कि जनपद में बनाये गये 22 चौकियों के लिए एक-एक नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है, जो अपने ड्यूटीरत बाढ़ चौकी पर रहकर सभी व्यवस्थाओं को पूर्ति कर रहे है

बाढ़ प्रभावित तहसील ज्ञानपुर, औराई के उप जिलाधिकारी, तहसीलदार प्रभावित विकास खण्ड डीघ व औराई के सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी सहित सम्बन्धित विभाग स्वास्थ्य, पंचायतीराज, पशु चिकित्सा व पशुपालन, खाद्य सुरक्षा, विद्युत विभाग, आपूर्ति विभाग सम्बन्धित अधिकारी फिल्ड में रहकर राहत कार्यो को युद्ध स्तर पर सम्पादित कर रहे है। जिले में 22 बाढ़ चौकियॉ, बाढ़ कन्ट्रोल रूम, एसडीआरएफ, पीएसी, गोताखोर, नाविक, आपदा मित्र, सभी एलर्ट मोड पर रहकर बाढ़ राहत व बचाव कार्यो में लगे हुए है।

विगत दिन के डीएम व एसपी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरान जानकारी मिली कि नर्मदेश्वर भूदनाथ महादेव मन्दिर पर निवास करने वाले दो साधू संत मन्दिर चारों ओर से गंगा के पानी से गाउण्ड तल डूब चूका है। साधू अपने गायों के साथ दूसरे तल पर रह रहे है। साधू संतो को सुरक्षित स्थान पर पहुॅचाने हेतु डीएम व एसपी ने तत्काल एसडीएम, तहसीलदार व सीओ को निर्देशित किया। तत्पश्चात् रेस्क्यू टीम ने दोनो साधू संतो को समझा-बुझाकर नाव से निकालकर सुरक्षित प्रवास हेतु विस्थापित किया। साधूओं की पानी में फसी पॉच गायों को भी सुबह रेस्क्यू टीम द्वारा निकालकर साधूओं के पास सुरक्षित स्थान पर विस्थापित कर दिया गया है। गायों सहित दोनों साधूओं को सुरक्षित निकालकर विस्थापित करने हेतु क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन का आभार व धन्यवाद प्रकट किया

 

बाढ़ चौकी एवं राहत शिविर प्राथमिक विद्यालय अमिलौर पर 75 एवं श्री शिवकरन मिश्र इटहरा में 50 लोगों कुल 125 लोगों को खिचड़ी व भोजन पैकेट प्रदान किया गया। शाम के भोजन में पूड़ी सब्जी तैयार हो रही है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष कुमार चक, एसीएमओ डॉ0 ओपी शुक्ला द्वारा प्रभावित कोनिया क्षेत्र के बाढ़ शिविर श्री शिवकरन इण्टर कालेज इटहरा, प्राथमिक विद्यालय रामपुर घाट, अमिलौर सहित विभिन्न बाढ़ चौकियों पर मेडिकल कैम्प व जीवन रक्षक दवाएं डॉक्टरों द्वारा प्रदान की जा रही है। अधिशासी अभियंता नहर द्वारा ज्ञानपुर पम्प कैनाल का निरीक्षण कर सम्बन्धित कर्मियों को तत्परता के साथ अपडेट रिपोटिंग करने का निर्देश दिया

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व
कुंवर वीरेन्द्र मौर्य के नेतृत्व में आपदा मित्र व आपदा प्रशिक्षित होमगार्डस की कई टीमें बनाकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में ड्यूटी लगाई गयी है, जो प्रभावी जनमानस हेतु संवाद कर उनकी समस्याओं व आवश्यकताओं हेतु सम्बन्धित अधिकारियों से सम्पर्क स्थापित कर राहत कार्य को सम्पादित करते हुए उन्हें संबल प्रदान कर रहे है। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में मोटरवोट व नाव की व्यवस्था की गयी है, जो प्रभावित जनमानस को सुरक्षित निकालने व आवागमन हेतु तत्पर है

 

डे समाचार डेस्क, भदोही


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *