भदोही पुलिस ने 16 लाख रुपए के खोए 116 मोबाइल किया बरामद
पुलिस लाईन में एसपी ने लोगों का खोया मोबाइल लौटाया वापस
ज्ञानपुर (भदोही) 06 अगस्त। भदोही पुलिस ने सीइआईआर पोर्टल के माध्यम से खोए हुए 116 मोबाइल बरामद कर बुधवार को सम्बंधित लोगों को सौंप दिया। बरामद मोबाइल की क़ीमत 16 लाख रुपए से अधिक बताई गई है।
पुलिस अधीक्षक भदोही अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि जिन लोगों का मोबाइल खोया था और जिन्होंने कंप्यूटर ऑपरेटर के माध्यम से संबंधित थानों पर सूचना दर्ज कराई थी। उनका मोबाइल पुलिस ने बरामद कर उन्हें शौक दिया गया है। एसपी ने बताया कि जनपद के सभी थानों के कंप्यूटर ऑपरेटर को अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल की तरफ से विशेष रूप से यह सूचना दर्ज करने के लिए प्रशिक्षित किया गया। जिसका नतीजा यह रहा की भारी तादाद में मोबाइल को बरामद किया गया है। रक्षाबंधन के पवित्र मौके पर उन्हें यह मोबाइल सौंपा गया है।
पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि बरामद मोबाइल की कीमत 16 लाख 60 हजार रुपए है। भदोही कोतवाली, ज्ञानपुर,औराई, गोपीगंज, दुर्गागंज सुरियावां, ऊंज, कौईरौना और सीसीटीएनएस सेल से यह मोबाइल बरामद किया गया है। उन्होंने कहां की मोबाइल खोने की सूचना दर्ज करने के साथ-साथ मोबाइल की आईएमईआई नंबर को दर्ज करना जरूरी होता है। इस दौरान लोग अपने खोए हुए मोबाइल को पाकर खुश दिखे
राजमणि पाण्डेय ‘राज’की रिपोर्ट
पूरी ख़बर को देखने के लिए @daysamachar के YouTube चैनल पर जाएं कृपया चैनल को सब्स्क्राइब ज़रूर करें धन्यवाद