परधानी का चुनाव लड़ना है...?
Share

परधानी का चुनाव लड़ना है…? तो वोटर लिस्ट में नाम डलवा लीजिए

वोटर लिस्ट में अपना नाम जरूर दर्ज कराएं, इसे व्यपाक अभियान बनाएं: डीएम

19 अगस्त से चलेगा वोटर लिस्ट में सुधार का कार्यक्रम, 15 जनवरी को अंतिम प्रकाशन

 

डे समाचार डेस्क, भदोही


भदोही 07 अगस्त
   गांव की परधानी आप लड़ना चाहते हैं तो कमर कस लीजिए। वोटर लिस्ट मे सुधार की तैयार राज्य निर्वाचन आयोग ने कर लिया है। अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में न हो तो डलवा लीजिए। जिले में 19 अगस्त से त्रिस्तरीय पंचायत, निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण शुरू हो जाएगा।

डीएम की अध्यक्षता में हुईं मीटिंग

जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेष कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर बैठक संम्पन्न हुईं प्रत्येक पाँच वर्ष में पंचायतों के सामान्य निर्वाचन सम्पन्न कराने की संवैधानिक व्यवस्था है। पिछली बार प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन वर्ष, 2021 में सम्पन्न हुए थे। पंचायतों के आगामी सामान्य निर्वाचन वर्ष, 2026 में सम्पन्न कराए जाने हैं।

आपकी उम्र 18 साल की है, फिर मतदाता बनिए

राज्य निर्वाचन आयोग, सामान्य निर्वाचन, 2026 से पूर्व पंचायत निर्वाचक नामावलियों का वृहद् पुनरीक्षण कैलेण्डर वर्ष, 2025 में कराए जाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें दिनांक 01 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष या अधिक की आयु प्राप्त करने वाले अर्ह व्यक्तियों का नाम सम्मिलित किया जाएगा। निर्वाचक नामावली किसी भी निर्वाचन की आधारशिला होती है। यह नामावली जितनी अधिक शुद्ध होगी उतने ही निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की अपेक्षा की जा सकती हैं। अतः यह अत्यन्त आवश्यक है कि निर्वाचक नामावली में ऐसे सभी व्यक्तियों के नाम सम्मिलित हों जो कानूनन मतदान के हकदार हैं और ऐसे किसी व्यक्ति का नाम सम्मिलित न हो जिसे यह अधिकार प्राप्त नहीं है।

बीएलओ घर-घर जाकर बनाएंगे वोटर लिस्ट

18 जुलाई से 18 अगस्त तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण करेंगे। 19 अगस्त से 29 सितम्बर तक आनलाइन आवेदन करने की अवधि होगी। 19 अगस्त से 22 सितम्बर तक आनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों की घर-घर जाकर जाँच करने की अवधि 23 सितम्बर से 29 सितम्बर। पाण्डुलिपि सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में जमा करने की अवधि 30 सितम्बर से 06 अक्टुबर है। निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए अन्तिम प्रकाशन 15 जनवरी को होगा


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *