एसपी ने परेड ग्राउंड में लिया सलामी, पुलिस लाइन का किया निरीक्षण
चयनित नए जवानों की सुविधाओं का भी किया अवलोकन
डे समाचार डेस्क, भदोही
भदोही, 08 अगस्त पुलिस लाइन ज्ञानपुर के परेड ग्राउंड में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने परेड की सलामी लिया। यातायात शाखा, पुलिस लाइन में नियुक्त कर्मचारीगण तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवचयनित आरक्षी शामिल रहे
पुलिस कर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए दौड़ कराया गया। परेड के दौरान अनुशासन, एकरूपता के लिए कराएं जा रहे टोलीवार ड्रिल की कार्यवाही को और प्रभावी बनाने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए
पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवचयनित आरक्षियों के बैरक तथा 112 पीआरवी,एस.ओ.जी., डॉग स्क्वाड, स्टोर व परिवहन शाखा चेक कर आवश्यक निर्देश दिए गए। पुलिस लाइन में मंदिर परिसर का भ्रमण किया गया एवं संबंधित को साफ सफाई हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए
- न्यायालय सुरक्षा में कर्मचारियों का चल रहे प्रशिक्षण में सुरक्षा संबंधित आवश्यक जानकारियां देते हुए ब्रीफ किया गया एवं सतर्कता पूर्वक कर्तव्यनिष्ठ के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन के लिए आवश्यक निर्देश दिया