मोदी और योगी सरकार फेल
Share

मोदी और योगी सरकार फेल, आम जनता है परेशान: स्वामी प्रसाद मौर्य

ऑपरेशन सिंदूर में युद्ध विराम की घोषणा कर मोदी सरकार बैक फुट पर हुई

प्रदेश में दलितों पिछड़ों का हो रहा शोषण, नहीं मिल रहा न्याय

लोकमोर्चा 2027 में योगी सरकार को उखाड़ फेंकेगी

डे समाचार डेस्क, भदोही



भदोही, 10 अगस्त
। उत्तर प्रदेश में चुनाव की सर गर्मी राजनीतिक दलों में अभी से बढ़ गई है। हालांकि अभी चुनाव में दो साल का वक्त है, लेकिन इसके बावजूद सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मोर्चा बनना शुरू हो गया है। रविवार को स्वामी प्रसाद मौर्य केंद्र की मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में दोनों सरकार फेल हैं

ज्ञानपुर स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में आयोजित लोकमोर्चा की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने चुनावी पारदर्शिता और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा किया।

बिहार चुनाव पर उठाया सवाल

उन्होंने बिहार की मतदाता सूची पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग देश की सबसे बड़ी संवैधानिक संस्था है, लेकिन आज उस पर सवाल उठ रहे हैं। मतदाता सूची में नाम जोड़ना या हटाना राजनीतिक दलों का नहीं, बल्कि निर्वाचन आयोग का काम है, जो जिलाधिकारी और अधीनस्थ सरकारी कर्मचारियों के जरिए होता है।

ऑपरेशन सिंदूर मोदी पर उठाए सवाल

ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए मौर्य ने कहा कि लोगों ने इसका स्वागत किया था, लेकिन 24 घंटे के अंदर ही मोदी सरकार ने युद्धविराम की घोषणा कर बैकफुट ले लिया, जिससे देशवासियों और बहनों के सिंदूर का मजाक बनाया गया। उन्होंने सवाल किया कि आतंकवादियों का सफाया किए बिना इतनी जल्दी सीजफायर क्यों किया गया।

मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्वामी प्रसाद ने कहा कि राज्य की योगी और केंद्र की मोदी सरकार हर मामले में फेल हो गई है। उत्तर प्रदेश में जंगल राज कायम हो गया है कानून व्यवस्था का कोई मतलब नहीं रह गया है।

बेरोजगारी पर कहा सरकार फेल

देश की 80 करोड़ जनता को 10 से 5 किलो चावल पकड़ा दिया जा रहा है। महंगाई और बेरोजगारी पर मौन हैं। दलितों, पिछड़ो और मजलूमों राज्य में नौकरी नहीं दी जा रही है और आरक्षण के बावजूद भी उनके खिलाफ नाइंसाफी हो रही है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी का माहौल है आउटसोर्सिंग से भर्ती हो रही है 10 से 12 हजार की वेतन में कैसे गुजारा करेंगे।

समर्थन मूल्य का उठाया सवाल

देश और प्रदेश के किसानों को उनकी खेती का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। सरकार किसानों को बेहतर समर्थन मूल्य नहीं दे पा रही। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि केंद्र और राज्य की योगी सरकार को 2027 में लोकमोर्चा इन्हें उखाड़ कर फेंक देगा

राजमणि पांडेय राज


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *