डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने कलेक्ट्रेट में किया ध्वजारोहण
वृक्षारोपण कर जनपदवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
‘एक भारत- श्रेष्ठ भारत’ को साकार कर ‘‘विकसित भारत’’ बनाने हेतु योगदान दे: दयालु
जो व्यक्ति जिस भूमिका का निर्वहन कर रहा है उसमें अपना योगदान दें : जिलाधिकारी शैलेष कुमार
देश का गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाता है: अभिमन्यु मांगलिक
डे समाचार डेस्क, भदोही/प्रभुनाथ शुक्ल
भदोही 15 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस की 79 वीं वर्षगाठ पूरे जनपद में धूमधाम और हर्षाेल्लास से मनाया गया। राज्य सरकार में आयुष एवं खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग के मंत्री डॉ.दयाशंकर मिश्र दयालु ने ध्वजारोहण किया। वृक्षारोपण कर शहीद परिजनो को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने इसके पूर्व जिलाधिकारी कैंप कार्यालय और पुलिस अधीक्षक पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया
मुगल और ब्रिटिश आक्रांताओं ने भारत को लूटा : दयालु
समारोह को सम्बोधित करते हुए डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने बताया कि तुर्क, गुलाम वंश,खिलजी, तुगलक, सैयद, लोदी, मुगल व ब्रिटिश विदेशी आक्रांताओं ने भारत को लूटा और गुलाम बनाया। उन्होंने बताया कि प्राचीन काल में ही समुद्रगुप्त के समय में भारतीय की सीमा दक्षिण पूर्व एशिया से लेकर अफगानिस्तान तक का विस्तार फैला था। इंडोनेशिया, जावा, बाली , बोर्नियो में बृहत्तर भारत की संकल्पना के साथ भारतीय संस्कृति आज भी जीवंत है। हिंदू धर्म का सबसे बड़ा मंदिर कंबोडिया में अंकोरवाट का मंदिर है। उस समय दक्षिण पूर्व एशिया के क्षेत्र मलय, श्याम दीप, सुवर्णदीप आदि नाम से जाने जाते थे, जो भारतीय संस्कृति का औपनिवेशिक प्रसार था। उन्होंने सभी को कर्तव्यों का दायित्व बोध कराया हमारे देश पर शासन किया। पुर्तगाली, डच, अंग्रेज एवं फ्रांसीसी भारत में व्यापार के लिए आये, लेकिन अपनी कुटिलता व चालाकी से व्यापारी से शासक बन बैठे। एक लुटेरे के रूप में गजनी भारत आया था और यहॉ से सोमनाथ के मन्दिरों से स्वर्ण आभूषण सहित बहुत सी सम्पदा को लुटा था। तत्पश्चात् मुगलों ने भी हमारी राष्ट्रीय एकता की कमी का लाभ उठाकर वर्षो तक हम पर राज किया। ये विगत शताब्दियों में राष्ट्रीय एकता की कमी, भारतीय जनमानस का जातियों में विभाजन, साम्प्रदायिक हिंसा, आदि हमारे कमियों के कारण मुगलों व विदेशी शक्तियों ने हम पर राज किया। आज आवश्यकता है, हम सभी को एकजुट होकर एक भारत श्रेष्ठ भारत को साकार करना है। हमारी एकता व भाई चारा ही हमारी शक्ति है। उन्होंने युवाओं से भारत को 2047 तक अमृत काल में विकसित राष्ट्र बनाने के लिए अपना योगदान देने का आह्वाहन किया है। उन्होंने कहा कि संविधान में वर्णित अपने कर्तव्यों-देशभक्ति व राष्ट्रीय चेतना का भाव जागृत करना, पर्यावरण की रक्षा करना, का भी पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें।
जिलाधिकरी बोले देशहित में करें काम
जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने लोगों से देशहित और जनहित में काम करने के लिये अपील करते हुए कहा कि जिस पद पर आप सभी आसीन है उसकी गरिमा को बनायें रखने के साथ साथ पूरी ईमानदारी तथा निष्ठा से काम करे। उन्होंने कहा कि उपस्थित छात्र और छात्राओं, अधिकारी एवं कर्मचारीगण, वकील, व्यापारी, मीडिया बन्धु, जनपदवासी जो जिस भूमिका का निर्वहन कर रहा है। उस स्वधर्म का पालन करते हुए अपना शत्-प्रतिशत योगदान देना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि चिरकाल से चली आ रही भारत की मूल भावना वसुधैव कुटुम्बकम से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और एक धरती, एक विश्व, एक साझा भविष्य की ओर उन्मुख होना चाहिए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र, धर्म निरपेक्षता, समानता और समाज के उपेक्षित, शोषित, कमजोर वर्ग के लोगों को समाज की मुख्य धारा में लाने का कार्य करना हैं। उन्होंने लोकतंत्र को देश की आत्मा बताते हुए लोकतंत्र की जडों को मजबूत करने के लिये लोगों का आह्वान किया। उन्होंने देश की आजादी को अक्षुण्ण रखने और देशहित में कार्य करने के लिए शपथ लेने के लिए लोगों का आहवान किया। उन्होने कहा कि हमें अपने अधिकारो के साथ साथ कर्तब्यों को याद रखना चाहयें। उन्होने कहा कि जिस कार्य को करे उसको पूरे भाव से करे। उन्होने कहा कि किसी को सुझाव देने से पूर्व उस स्वयं अमल करें। उन्होंने कहा कि हम अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें तथा उन्हें देश का एक अच्छा नागरिक बनने में उनकी मदद करें।
स्वतंत्रता दिवस एक तारीख नहीं, गौरव का पर्व : एसपी
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस हमारे लिए सिर्फ़ एक तारीख नहीं, बल्कि गर्व-गौरव का पर्व है। यह वह दिन है, जब हमने लाखों बलिदानों के बाद गुलामी की बेड़ियां तोड़ी थीं।आज़ादी सिर्फ़ हमारे वीर शहीदों को याद करने का दिन नहीं, बल्कि आगे बढ़कर देश के लिए काम करने का संकल्प लेने का अवसर है।आइए स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर, अमृतकाल में देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का दृढ़ संकल्प लें।
शहीद परिजनों को किया गया कलेक्ट्रेट में सम्मानित
शहीद परिवार के सदस्यों-स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पारसनाथ मौर्य के पुत्र कुॅवर प्रमोद चन्द्र मौर्य, शहीद झूरी सिंह के प्रपौत्र रामेश्वर सिंह, शहीद सुलभ उपाध्याय के पिता अशोक उपाध्याय, शहीद शीतलपाल के पौत्र राजेश पाल को अंगवस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया गया। शहीद परिजनों ने अपने पूवर्जों से सुनी जीवन के दास्तान को रेखांकित किया। मा0 मंत्री , जिलाधिकारी,एसपी ने बताया कि जनपद के शहीदों के त्याग व बलिदान के प्रति देश कृतज्ञ रहेगा। पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग के जनहित में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर मा0 मंत्री,जिलाधिकारी, एसपी ने सम्मानित किया तत्पश्चात जिलाधिकारी ने दी सेन्ट्रलबार एसोसिएशन कलक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। अपने सम्बोधन में एसोसिएशन बार के सदस्यों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कहा कि हम सब मिलकर कार्य करें। आने वाले फरियादियों की शिकायतों का समय रहते हुए निस्तारण कराने में अपनी अहम भूमिका निभाते रहें।
मुखर्जी पार्क में डीएम ने किया ध्वजा रोहण
तत्पश्चात् श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने राष्ट्रीय पर्व समारोह समिति के सचिव विकास नारायण सिंह, वार्डाे के सभासदों की उपस्थिति में झण्डारोहण किया गया। ज्ञानसरोवर स्थित नेहरू बाल उद्यान में डीएम ने संयोजक जिला उद्यान अधिकारी ममता यादव के साथ वृक्षारोपण किया। मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल में जिलाधिकारी नमरीजों को फल भी वितरित किया सूचना व संस्कृति विभाग के लोकगायक कलाकार वशिष्ठ मिश्रा एवं रमेश भंवरा ने देशभक्ति परक गीत प्रस्तुति के माध्यम से जनमानस को तिरंगा के मनोभावों से ओत-प्रोत कर दिया।