श्रीकृष्ण जन्माष्टमी : शिव की नगरी काशी में उतरा ब्रजधाम
बीएचयू में कृष्ण की बाल लीला से लेकर रासलीला तक की झांकी
मठ, मंदिरों सहित घर घर में जन्मे कृष्ण कन्हैया बना द्वापर युग का संयोग
इस्कॉन मंदिर में भी सात दिनी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव आरंभ
रिपोर्ट: डॉ प्रियंका सिंह
डे समाचार डेस्क
वाराणसी 17 अगस्त। बीएचयू में शनिवार की शाम श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की रौनक नजर आई। छात्रावासों में कृष्ण की बाल लीला से लेकर रासलीला के मनमोहक दृश्य सजाए गए थे, जिसे देखने के लिए देर रात तक लोग आते रहे।
छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह से नंदलाला का जन्मोत्सव मनाया। कारागार में कृष्ण के जन्म के साथ ही राधा-कृष्ण के झूले की झांकी लोगों को अपनी ओर खींच रही थी।वहीं महिला महाविद्यालय में कृष्ण लीला, वृंदावन में कृष्ण की बांसुरी की धुन पर झूमती गोपियों की झांकी आकर्षण का केंद्र रहीं। उधर, रुइया ,एलबीएस हॉस्टल, ब्रोचा हॉस्टल बिरला सहित सभी हास्टलों में छात्रों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति से समां बांध दिया
