भदोही में जन्मे कन्हैया, बाबा नंद घर बाजे बधईया
पुलिस लाइन में मुख्य समारोह हुआ आयोजित, धर्मपत्नी के साथ मौजूद रहे जिलाधिकारी
जनपद में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम और उत्साह से मना
रिपोर्ट: राजमणि पाण्डेय राज
भदोही, 17 अगस्त। धार्मिक नगरी काशी और प्रयागराज के मध्य स्थित भदोही जनपद में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। पूरी कालीन नगरी में भगवान के जन्मोत्सव में गजब का उत्साह देखने को मिला। जन्मोत्सव में महिलाओं और बच्चों ने धूमधाम से भाग लिया।

नन्हे मुन्ने बच्चों को भगवान श्रीकृष्ण की वेशभूषा में सजाया गया था। सर पर मोरपंख धरे बच्चे भगवान श्रीकृष्ण की तरह लग रहे। मासूम बच्चों के लिए अच्छा बेहद मनमोहक और दिल को लुभाने वाली लग रही थी। भदोही के प्रजापति ब्रह्माकुमारी संस्थान में भी भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। गांवों कुंजबिहारी का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जहां आकर्षक झांकियां सजाई गई थी वहीं मंदिरों को सुंदर ढंग से विद्युत धारा से सजाया गया था। श्री कृष्ण की जन्म उत्सव के दौरान भजन और कीर्तन का भी आयोजन किया गया

भादौ की अंधेरी रात में आधी रात को भगवान ने जब जन्म में तो पूरे जनपद में श्रीकृष्ण की जयघोष से आसमान गूंज उठा। इस दौरान हर जगह अद्भुत मनमोहक नजारा देखने को मिला। कालीन नगरी में मुख्य समारोह पुलिस लाइन में आयोजित हुआ। जनपद के सभी स्थानों पर मनोरम झांकियां सजाई गई थी और मानस पाठ का भी आयोजन हुआ।
भदोही अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने सपरिवार पुलिस लाईन स्थित मंदिर में विधि-विधान से हवन-पूजन किया। इस दौरान जिलाधिकारी शैलेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल के साथ समस्त क्षेत्राधिकारी, कर्मचारीगण सपरिवार उपस्थित रहे
डे समाचार डेस्क, भदोही