औराई: सपा कार्यालय पर पूर्व विधायक मधुबला पासी ने ध्वजारोहण किया
Share
औराई: सपा कार्यालय पर पूर्व विधायक मधुबला पासी ने ध्वजारोहण किया
त्याग संघर्ष और बलिदान से मिली देश को आजादी: मधुबाला
पीपर गांव स्थित विद्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम
रिपोर्ट : हेमंत शुक्ला
डे समाचार डेस्क, भदोही
भदोही, 17 अगस्त। औराई के उगापुर स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पूर्व विधायक मधुबाला पासी ने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी के साथ ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि आज हम खुली हवा में अपने परिवार के साथ सांस ले रहे हैं। पर्व और त्योहार मना रहे हैं। यह दिन प्राप्त करने के लिए वर्षों तक संघर्ष किया गया
औराई: सपा कार्यालय पर पूर्व विधायक मधुबला पासी ने ध्वजारोहण किया
हमें आजादी के उन सपूतों को महापुरुषों के बलिदानों को याद रखना चाहिए देश की आजादी बड़े ही संघर्ष त्याग और बलिदान से मिला है। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 1947 में अंग्रेजों ने भारत छोड़कर जाने का निर्णय लिया तो आसानी से नहीं बल्कि देश के जवानों के बलिदान का परिणाम रहा। इसी तरह क्षेत्र के ज्योति बल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पिपरगांव में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक पासी ने ध्वजारोहण कर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में युवाओं को आजादी के दीवाने महापुरुषों को याद रखकर ही कार्य करना चाहिए यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी
कार्यक्रम में भारत सरकार रेल मंत्रालय के पूर्व निदेशक सीएल सौरभ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए देश की आजादी के संघर्षों और बलिदान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस के दिन भारत के लिए एक संकल्प लेने का दिवस है कि हम अपने देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को हर हाल में सुरक्षित रखेंगे। जिससे स्वतंत्र भारत में वैमनस्य और विभाजन की कोई गुंजाइश कभी नहीं हो यही देश के शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्यामलाल यादव,प्रबंधक लाल जी, प्रधानाचार्य मनीष कुमार ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम में शामिल अतिथियों का स्वागत करने के साथ ही स्वतंत्रता दिवस पर सभी को बधाई दी।