भदोही के कालीन उद्योग पर अमेरिकी टैरिफ से बड़ा संकट: जाहिद बेग
Share

भदोही के कालीन उद्योग पर अमेरिकी टैरिफ से बड़ा संकट: जाहिद बेग

भदोही की 60 प्रतिशत कालीन एक्सपोर्ट होती है अमेरिका

कश्मीर में निर्यातकों को एक्सपोर्ट पर मिलता है 10 फीसदी प्रोत्साहन

रिपोर्ट: राजमणि पाण्डेय ‘राज’


डे समाचार डेस्क, भदोही

भदोही, 20 अगस्त। वन प्रोडक्ट वन जिला की बात करने वाली भाजपा सरकार अमेरिकी टैरिफ पर चुप है। भदोही के कालीन कारोबार पर बहुत बड़ा संकट आया है। क्योंकि भदोही में तैयार कालीन का 60 प्रतिशत एक्सपोर्ट अमेरिका में किया जाता है। इस पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है।

छोटे से प्रदेश कश्मीर में एक्सपोर्ट करने पर 10 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि एक्सपोर्टरों को दी जाती है, उसी तरह से लाखों लोगों की रोजी रोटी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को भी निर्यातकों को संभालने के लिए 10 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि देनी चाहिए। इसकी मांग विधानसभा में भी की जा चुकी है और प्रमुख सचिव को भी लिख कर दिया जा चुका है। यदि इन मांगों को नहीं माना जाता है तो एक महीने के बाद सड़क पर आंदोलन किया जाएगा।

https://daysamachar.com/daysamachar/3bt4

भदोही विधायक जाहिद बेग ने बुधवार को नगर के मालिकाना मोहल्ले में स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने भदोही को जिला बनाया लेकिन कचहरी में अधिवक्तागण अभी भी टीन शेड में बैठते हैं, गर्मी तो झेलते ही हैं और जरा सी बारिश होती है तो वहां पर पानी भर जाता है और कीचड़ में से वकीलों को कोर्ट परिसर में आना-जाना पड़ता है।

पक्की छत बनाने के लिए कई बार लिखा पढ़ी मेरे द्वारा की जा चुकी है। जिस पर माननीय उच्च न्यायालय को रिपोर्ट भी जा चुकी है, लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा एक रुपया भी अभी तक धन अवमुक्त नहीं किया गया। लेकिन जो जिले के जुड़े इन दोनों मुद्दों को मजबूती से उठाया जाएगा और धरना प्रदर्शन तक करने से पीछे नहीं हटेंगे। इस दौरान राजकुमार यादव, जईम बेग सैफी, अयूब अंसारी उर्फ बाबू भाई आदि लोग मौजूद है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *