शुचिता और पारदर्शिता से मिली नौकरी, बेटियों का बढ़ा मान
Share
भदोही में महिला शक्ति का उदय, योगी राज में बेटियों को मिली नौकरी : अनिरुद्ध त्रिपाठी
शुचिता और पारदर्शिता से मिली नौकरी, बेटियों का बढ़ा मान
भाजपा जिलाध्यक्ष, और नगर अध्यक्ष ने 18 नवचयनित मुख्य सेविकाओं को बांटा नियुक्ति पत्र
डे समाचार डेस्क, भदोही
भदोही 27 अगस्त। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया के अन्तर्गत प्रदेश के 2425 मुख्य सेविकाओ एवं 13 फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र वितरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन सभागार लखनऊ से किया गया
शुचिता और पारदर्शिता से मिली नौकरी, बेटियों का बढ़ा मान
जिसका लाइव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी,भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा,ज्ञानपुर अध्यक्ष घनश्याम दास गुप्ता ,अपर जिलाधिकारी न्यायिक विजय नारायण सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश मिश्रा व लाभार्थियों की उपस्थिति में देखा गया।
जिलापंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि भदोही में मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत 18 मुख्य सेविकाओं की नियुक्ति की गयी। मुख्य सेविकाओं को बहुत बहुत बधाई। हमारी आगंनबाड़ी बहने कुपोषित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओ का ध्यान रखती है। एक मॉ की तरह काम करती है। इसके साथ साथ शासन प्रशासन के निर्देशानुसार अन्य कार्य भी करती है।
शुचिता और पारदर्शिता से मिली नौकरी, बेटियों का बढ़ा मान
भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा ने कहा कि लोकभवन लखनऊ से मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा मुख्य सेविका को नियुक्ति पत्र दिया गया है। सभी को बहुत बहुत बधाई दी। आप सभी लोग अच्छे से कार्य करे।
उपर्युक्त द्वारा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से जनपद भदोही के 18 नव नियुक्त मुख्य सेविकाओ को नियुक्ति पत्र दिया गया। उन्होंने सभी नवचयनित मुख्य सेविकाओ को शुभकामना एवं हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी से करें।
शुचिता और पारदर्शिता से मिली नौकरी, बेटियों का बढ़ा मानशुचिता और पारदर्शिता से मिली नौकरी, बेटियों का बढ़ा मान
अपर जिलाधिकारी न्यायिक विजय नारायण सिंह व जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश मिश्रा ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी लोग शासन के निर्देशानुसार कार्य करें। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी डॉ पंकज कुमार ,समस्त सीडीपीओ ,संबंधित अधिकारी एवं नवचयनित मुख्य सेविकाएं आदि उपस्थित रही।