भदोही में मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर निकली साइकिल यात्रा
Share
भदोही में मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर निकली साइकिल यात्रा
अपर जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने रैली को दिखाई हरी झंडी
रैली में भदोही को स्वच्छ रखने और पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प
डे समाचार डेस्क, भदोही
भदोही, 31 अगस्त। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग भदोही की तरफ से रविवार को मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा कलेक्ट्रेट परिसर ज्ञानपुर से शुरू हुईं।
साइकिल यात्रा जिला मुख्यालय केशवपुर सरपतहां, से आरम्भ होकर ज्ञानपुर देहात, दुर्गागंज त्रिमुहानी, ज्ञानपुर नगर का भ्रमण करते हुए पुलिस लाइन ज्ञानपुर में आकर समाप्त हुईं।
भदोही में मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर निकली साइकिल यात्रा
यात्रा में शामिल अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र सिंह मौर्य ने कहा की शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग व्यायाम करते हैं और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए वृक्ष लगाते हैं। सभी लोग आसपास के काम साइकिल से या पैदल करें और अधिक से अधिक वृक्ष लगाए। ऐसे हमारा शरीर भी स्वस्थ रहेगा और पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा।
मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविंद शुक्ला ने कहा कि शरीर हमारा अनमोल धन है। सभी को सूर्योदय से पहले उठकर योग व्यायाम कोई खेलकूद अवश्य करना चाहिए। अपर जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया और साथ ही साथ साइकिल लेकर रैली में शामिल हुए।
साइकिल यात्रा मे पार्टी रक्षक दल के जवान, मंगल दल के पदाधिकारी एवं सदस्य तथा विभूति नारायण इंटर कॉलेज के छात्राओं एवं पंचायत राज विभाग के कर्मचारी आदि शामिल रहे। उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला विकास अधिकारी जिला पंचायत राज्य अधिकारी बीएसए जिला युवा कल्याण अधिकारी जनपद के समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी तथा व्यायाम प्रशिक्षक उपस्थित रहकर रैली को सकुशल संपन्न कराया गया।
रैली में विशेष योगदान भदोही साइकलिंग क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष अताउल अंसारी का रहा तथा उन्ही के नेतृत्व में नारा लगाते हुए उपस्थित लोग साइकिल यात्रा को सफल बनाते हुए स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है पुरे भदोही को स्वस्थ बनाना है, सुबह की हवा सौ रोगों की दवा, वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ, वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा, हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारत माता की जय, वन्दे मातरम* नारा लगाते हुए जनपद वासियों को स्वस्थ एवं फिट रहने का संदेश दिया।