नाली तोड़े जाने से नाराज किसानों ने अभियंता का पुतला फूंकानाली तोड़े जाने से नाराज किसानों ने अभियंता का पुतला फूंका
Share

नाली तोड़े जाने से नाराज किसानों ने अभियंता का पुतला फूंका

भारतीय किसान संयुक्त मजदूर यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना जारी

डे समाचार डेस्क, भदोही

रिपोर्ट: शरद बिंद


भदोही /दुर्गागंज । अभोली ब्लॉक के सदलू वीर स्थित भारतीय किसान संयुक्त मजदूर यूनियन के जिला कार्यालय पर किसानों का चल रहा अनिश्चितकालीन धरना से पांचवे दिन भी रामबाबू बिंद की अध्यक्षता में जारी रहा।

कृषि विभाग से आए सहायक विकास अधिकारी कृषि विभाग गोविंद लाल यादव ने अपनी विभाग संबंधित ज्ञापन को लिया। समस्या को दूर करने व सहयोग करने का आश्वासन दिया । नहर विभाग से आए अवर अभियंता मुख्तार अली ने किसानों के नाली संबंधी समस्या का ज्ञापन लेकर समाधान कराने का आश्वासन दिया।

धार्मिक पर्यटन के माध्यम से अर्थव्यवस्था को मिलती है मजबूती: दीनानाथ भास्कर

लोक निर्माण विभाग द्वारा किसानों की नाली को तोड़ कर सड़क बना दिया गया नाली बनाया नहीं गया। जिससे नाराज किसान लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे लेकिन, मिर्जापुर से लोक निर्माण विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचने से नाराज किसानों ने उनका प्रतीकात्मक पुतला बना कर दहन किया। इस मौके पर शेषनाथ यादव, राम इकबाल तिवारी, अशोक यादव, श्याम धर यादव, मनि लाल यादव, राजेंद्र पाल, जवाहर लाल यादव, मीरा देवी,आकाश आदि लोग मौजूद रहे


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *