धार्मिक पर्यटन के माध्यम से अर्थव्यवस्था को मिलती है मजबूती: दीनानाथ भास्करधार्मिक पर्यटन के माध्यम से अर्थव्यवस्था को मिलती है मजबूती: दीनानाथ भास्कर
Share

धार्मिक पर्यटन के माध्यम से अर्थव्यवस्था को मिलती है मजबूती: दीनानाथ भास्कर

जिलाधिकारी को निर्माण में मिली खामियां, दुरुस्त करने का निर्देश

चकवा चंदेल और संत रविदास मंदिर के पर्यटन विकास कार्यों का निरीक्षण

डे समाचार डेस्क, भदोही

रिपोर्ट : हेमंत

भदोही 05सितंबर। पर्यटन विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु औराई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित चकवा चंदेल मंदिर एवं त्रिलोकपुर, औराई स्थित संत रविदास मंदिर का स्थलीय निरीक्षण विधायक औराई दीनानाथ भास्कर, जिलाधिकारी शैलेष कुमार तथा मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविंद शुक्ल द्वारा किया गया।

निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पर्यटन विकास से संबंधित कार्यों की प्रगति का अवलोकन किया गया। दोनों धार्मिक स्थलों को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित किए जाने हेतु शासन द्वारा विशेष योजना के अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं, जिनमें निम्नलिखित प्रमुख विकास कार्य सम्मिलित है। सत्संग हॉल का निर्माण,शौचालय ब्लॉक (टॉयलेट कॉम्प्लेक्स),पत्थर की रेलिंग (स्टोन रेलिंग),सोलर स्ट्रीट लाइट की स्थापना,स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था,मुख्य प्रवेश द्वार का निर्माण,आगंतुकों के लिए बेंच एवं विश्राम स्थल की व्यवस्था आदि।

निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्यों में आंशिक कमियां पाई गईं। विधायक एवं जिलाधिकारी द्वारा संबंधित कार्यदायी एजेंसियों को निर्देशित किया गया कि इन कमियों को यथाशीघ्र दूर कर कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूरा किया जाए, जिससे कि श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध हो सकें।

विधायक दीनानाथ भास्कर ने कहा कि धार्मिक पर्यटन के माध्यम से स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है तथा क्षेत्रीय सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण एवं संवर्धन सुनिश्चित होता है। सरकार की प्राथमिकता है कि इन स्थलों को पर्यटन मानचित्र पर प्रमुख स्थान दिलाया जाए।

जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थानों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा तथा आगंतुकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए तथा कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग कर गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविंद शुक्ल ने बताया कि निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी कार्य पूर्ण कर इन स्थलों को श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह क्रियाशील बना दिया जाएगा।

यह निरीक्षण पर्यटन विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे धार्मिक स्थलों की पहचान बढ़ेगी और स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। निरीक्षण में आरईडी एक्शईएन प्रज्ञा परिमिता, परियोजना प्रबन्धक अनिल कुमार, पर्यटन अधिकारी बृजेश कुमार मौजूद रहें।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *