52 बीघा श्री महावीर हनुमान तीर्थ क्षेत्र में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारम्भ रविवार १४ सितम्बर से
डे समाचार न्यूज़ डेस्क, भदोही
भदोही, 13 सितंबर। सुरियावां के 52 बीघा तालाब स्थित श्री महावीर हनुमान तीर्थ क्षेत्र में रविवार १४ सितम्बर से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ होगा।
आयोजन समिति के अनिल मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ के आयोजन को विस्तार रूप देने के लिए शनिवार शाम सभी प्रमुख कार्यकर्ताओ के साथ बैठक हुई एवं पूज्य पंकज महराज की उपस्थिति में योजनाओं को अंतिम स्वरुप एवं क्रियान्वयन पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई। आयोजन के सभी सहयोगी स्नेही बंधुजनों से माताओ से अनुरोध है कि रविवार दोपहर बाद 3:00 बजे से आप सभी लोग कथा का श्रवण करने के लिए 52 बीघा तालाब कथा स्थल पर पधारें।