श्रीमद भागवत कथा के श्रवण से मोक्ष की प्राप्ति: पंकज महराज
डे समाचार न्यूज़ डेस्क, भदोही
भदोही (सुरियावां)14 सितंबर। महाराजा परीक्षित द्वारा को सुकदेव महराज ने श्रीमद भागवत कथा का श्रवण करते हुए कहा इस कथा के श्रवण से मृत्यु का भय समाप्त हो जाता है और परम ब्रह्म की प्राप्ति हो जाती है।
सुरियावां नगर के ऐतिहासिक 52 बीघा तालाब श्री महावीर हनुमान तीर्थ क्षेत्र में भागवत कथा सुनाते हुए पंकज महराज ने यह बात कहीं। उन्होंने भक्तों को कथा सुनाते हुए कहा कि द्वापर के अंत और कलि के प्रभाव के प्रारम्भ में श्राप ग्रसित राजा परीक्षित को यह कथा भगवान सुकदेव जी महराज सुना रहे हैं। पूज्य सुकदेव महराज ने कथा श्रवन कराते हुए कहा कि देवर्षि नारद महराज के आग्रह पर यह अमर कथा भगवान शंकर के श्रीमुख से माता पार्वती सुनने को आतुर थी।