सुरियावां : कोल्ड स्टोर के पास खुले नाले से फैल रही बीमारी
नगर में खुला नाला लोगों के लिए बना परेशानी का सबब
डे समाचार डेस्क, भदोही
भदोही, (सुरियवां) 16 सितंबर। सुरियावां नगर के बाईपास मार्ग पर कोल्ड स्टोरेज के सामने खुला नाला स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। नाले से फैल रही गंदगी और दुर्गंध से आसपास के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।
नाले की वजह से राहगीरों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खुले नाले में जमा गंदा पानी मच्छरों और कीड़ों के पनपने का कारण बन रहा है। इससे आसपास के क्षेत्र में बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
स्थानीय निवासियों ने इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है। उनका कहना है कि नाले का उचित निर्माण किया जाए। साथ ही इसकी नियमित सफाई की व्यवस्था की जाए। इससे क्षेत्र में स्वच्छता बनी रहेगी और लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से भी राहत मिलेगी।इस अवसर पर दिलीप सिंह, विकास, निहाल सिंह, चंदन, पवन सहित कई लोगों ने मांग की।नगर पंचायत ईओ का कहना है कि जल्द उसकी सफाई करा दी जाएगी।
रिपोर्ट: नितेश उपाध्याय