बीएसए बनी आराध्या पाठकमिशन शक्ति 5 से "एक दिन की बीएसए बनी आराध्या पाठक
Share

मिशन शक्ति 5 से “एक दिन की बीएसए बनी आराध्या पाठक


मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत बालिकाओं को मिला सशक्तिकरण का मंच”

एक दिन की बीएसए बनी छात्रा ने मा. मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को दिया धन्यवाद व आभार

बाल सशक्तिकरण की दिशा में सार्थक कदम

सशक्त भविष्य की कल्पना को साकार करने हेतु मिशन शक्ति 5 एक प्रेरक कदम- जिलाधिकारी

भदोही | 25 सितंबर 2025 महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन को समर्पित मिशन शक्ति फेज-5 के अन्तर्गत जनपद भदोही में एक विशेष और प्रेरणादायक पहल को साकार रूप दिया गया। जिलाधिकारी शैलेष कुमार के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में आदर्श कंपोजिट विद्यालय, ज्ञानपुर में कक्षा 5 की छात्रा आराध्या पाठक को एक दिन का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया।इस पहल का उद्देश्य बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करना, उनमें आत्मविश्वास उत्पन्न करना तथा शिक्षा, स्वच्छता और बच्चों के अधिकारों को लेकर जागरूकता बढ़ाना रहा।

आराध्या पाठक ने निभाई बीएसए की भूमिका एक दिन के लिए बीएसए का कार्यभार संभालते हुए बालिका आराध्या ने विद्यालय के निरीक्षण के दौरान महत्वपूर्ण निर्देश दिए। विद्यालय परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश। मध्यान्ह भोजन को गुणवत्ता मानकों एवं निर्धारित मीनू के अनुसार तैयार करने पर बल। सभी विद्यार्थियों को समय से विद्यालय आने के लिए प्रेरित करने संबंधी दिशा-निर्देश। आराध्या का यह आत्मविश्वासपूर्ण कार्य प्रशंसनीय रहा, जिसमें उसने प्रशासनिक दायित्वों को समझते हुए जिम्मेदारीपूर्वक निर्णय लिए।

मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी के प्रति जताया आभार बीएसए बनने के बाद आराध्या ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा: “मुझे एक दिन का बीएसए बनने का अवसर देकर मेरे आत्मविश्वास को नई उड़ान दी गई है। मैं मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व जिलाधिकारी शैलेष कुमार सर की आभारी हूं। अब मेरा सपना है कि मैं आगे चलकर आईएएस ,पीसीएस बनूं और देश की सेवा करूं।”

बाल सशक्तिकरण की दिशा में सार्थक कदम यह अभिनव प्रयास मिशन शक्ति फेज-5 के तहत बालिकाओं को नेतृत्व की भूमिका में लाने तथा उनमें सशक्त भविष्य की कल्पना को साकार करने हेतु एक प्रेरक कदम है। कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि हर बालिका में अपार संभावनाएं हैं, बस उन्हें मंच और अवसर दिए जाने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर बीएसए विकास चौधरी सहित स्टाफ, शिक्षा विभाग के अधिकारी, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे और बालिका आराध्या के इस प्रयास की सराहना की।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *