Share

उपस्करण उपकरण हेतु 78 दिव्यांग बच्चे हुए चिन्हित 

एलिमको कानपुर के सहयोग से बीआरसी घोसिया में आयोजित हुए मेजरमेंट कैंप 

डे समाचार, भदोही

भदोही, 10 नवम्बर। राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देशानुसार सर्व शिक्षा अभियान समग्र शिक्षान्तर्गत सोमवार को ब्लाक संसाधन केंद्र घोसिया औराई में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय व एलिमको कानपुर के सहयोग से जिले के परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों की शिक्षा को सुगम व सरल बनाने के लिए उपस्कर उपकरण उपलब्ध कराने को लेकर मेजरमेंट कैंप का आयोजन किया गया।

कैंप में समग्र शिक्षा के अन्तर्गत कुल 85 बच्चों का रजिस्ट्रेशन कर जिसमें 71 बच्चों को उपस्कर उपकरण हेतु चिन्हित किया गया। तथा पीएमश्री के अन्तर्गत 07 बच्चों को उपकरण प्रदान किया जायेगा।

कैंप में एलिमको कानपुर से आये विशेषज्ञ परमानंद पी एण्ड ओ, आडियोलाजिस्ट विनित कुमार पांडेय, पीओ टीच शशि कुमार एवं डाटा मैन मनीष शर्मा ने कैंप में रजिस्टर्ड बच्चों की बारीकी से जांच करते हुए किस बच्चे को कौन से उपकरण की आवश्यकता है के लिए चिन्हित किया गया। इस दौरान विशेषज्ञों ने कुल ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, एमआर किट, हियरिंग ऐड, ब्रेल किट, प्रदान करने हेतु चिन्हित किया। इस दौरान जिला समन्वयक समेकित शिक्षा रश्मि मिश्रा, फिजियोथेरेपिस्ट जय प्रकाश सिंह, स्पेशल एजुकेटर अभिषेख पाठक, विजय मौर्या, राणा गोविंद, श्याम बहादुर यादव, सरिता मिश्रा, सुनील कुमार, सुशील उपाध्याय, विवेक पाठक, मनोज कुमार, सत्येंद्र कुमार द्विवेदी समेत अन्य लोग मौजूद रहकर कैंप में पूरी तरह सहयोग प्रदान किया गया।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *