Share

पत्नी से हुए झगड़े के बाद उठाया घिनौना कदम, पुलिस ने भेजा जेल

डे समाचार डेस्क

भदोही, 21 दिसम्बर । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां शराब के नशे में एक पिता ने शनिवार की देर रात पत्नी से हुए विवाद के बाद अपने 4 वर्षीय मासूम बेटे की जमीन पर पटक कर हत्या कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

अंतरराज्यीय छह साइबर ठग गिरफ्तार, 50 लाख की ठगी

भदोही जनपद के सुरियावां थाने के गुवाली गांव की बनवासी बस्ती में अत्यधिक शराब पीने के बाद पत्नी से रामजी बनवासी का विवाद हो गया। पत्नी से रामजी का विवाद इतना बढ़ गया कि आरोप है कि उसने शराब के नशे में आपा खो दिया और अपने चार वर्षीय मासूम बेटे विकास को जमीन पर पटक दिया। इस घटना के बाद बस्ती में सनसनी फैल गई। बाद में मां और पड़ोसियों ने घायल मासूम बच्चों के ईलाज के लिए एक अस्पताल लेकर गए जहां उसने दम तोड़ दिया। घटना की खबर लगते ही सुरियावां पुलिस रविवार को हत्या के आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *