Share

भदोही: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामियां समेत दो बदमाश गिरफ्तार

औराई के उगापुर नहर पुलिया के पास भर में हुई मुठभेड़

गिरफ्तार बदमाश प्रयागराज के फूलपुर और थरवई के निवासी

डे समाचार डेस्क

भदोही, 22 दिसम्बर। भदोही पुलिस को रविवार की भोर में उस समय बड़ी सफलता मिली जब मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी समेत दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि औराई पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने रविवार की भोर में तकरीबन 3:00 बजे वाहन चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो बदमाश उगापुर नहर पुलिया से ज्ञानपुर की तरफ जा रहे हैं। जिस पर पुलिस वाहन वाहन चेकिंग करने लगी। उसी दौरान बाइक पर सवार पुलिस ने जब दो संदिग्ध लोगों को काले रंग की बाइक पर देखा तो वे पुलिस पर फायरिंग करने लगे। जिस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग किया और दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों की पहचान की गई तो उसमें एक शिवम भारतीय प्रयागराज के फूलपुर का निवासी निकला।उस पर पुलिस ने 25000 रुपए का ईनाम रखा है। उसका साथी मोनू तिवारी भी गिरफ्तार किया गया है यह प्रयागराज जगदीशपुर पूरेचंदाचक ठाकुरराम महाजन थरवई का निवासी बताया गया है।

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि शिवम भारती पर ₹ 25000 का इनाम है और इस पर डेट दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। इसके पैर में गोली लगी है इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इसकी हालत ठीक है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में बदमाशों के पास से 315 बोर का तमंचा एक जिंदा कारतूस और एक कारतूस खोखा बरामद किया गया है। इसके बाद औराई में हुई चाकू बाजी की घटना में भी यह शिवम भारती वांछित था। वारदात में प्रयोग की गई वह काले रंग की बाइक भी बरामद की गई है।

गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि असलाहा और कारतूस एवं मोटरसाइकिल प्रयागराज से चोरी किया है। इसी असलहा एवं कारतूस और मोटरसाइकिल से छिनैती व लूट करते है। दो साथियो के साथ थाना क्षेत्र ऊंज में 20 नवम्बर को मोबाईल व 4000/- रुपया व एक अदद चाँदी के चैन छीन लिया था। उसके पूर्व 07 ,नवम्बर को शाम के समय अपने साथी ओमप्रकाश तिवारी प्रयागराज व विवेक श्रीवास्तव निवासी ऊंचडीह सोरांव प्रयागराज के साथ माधोसिंह हाईवे पर एक व्यक्ति से उसका मोबाइल छीनने का प्रयास कर रहे थे कि उस व्यक्ति द्वारा विरोध करने पर हम लोगों ने चाकू से उसे घायल कर अपने आप को जनता के लोगो से घिरता हुआ देखकर भाग गये थे।

एसपी ने बताया है कि अभी इस मामले में
ओमप्रकाश निवासी चउकठा तिवारी जनपद प्रयागराज और विवेक श्रीवास्तव, निवासी ऊंचडीह सोरांव जनपद प्रयागराज की पुलिस को तलाश है। जबकि एनकाउंटर में गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *