औराई के चंद्रपुरा में सांसद ने गरीबों को कंबल वितरित कर दिया संबल
ठंड से बचाव हेतु रैन बसेरा,अलाव,कंबल वितरण की शासन द्वारा की गई है व्यवस्था-सांसद डॉ विनोद कुमार बिंद
शीतलहर व कड़ाके की ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरण अभियान निरंतर जारी
डे समाचार, भदोही
भदोही 30 दिसंबर। शीतलहर,घना कोहरा एवं कड़ाके की ठंड से आम जनमानस को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के मंशानुरूप तथा जिलाधिकारी शैलेष कुमार के कुशल मार्गदर्शन में जनपद के समस्त तहसीलों में शासन–प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर कंबल वितरण अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज के गरीब, वंचित, निराश्रित एवं बेसहारा वर्ग को ठंड से राहत प्रदान करना है।
इसी क्रम में तहसील औराई क्षेत्र के चंद्रपुरा में आयोजित कार्यक्रम में माननीय सांसद डॉ. विनोद कुमार बिंद द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर उन्हें आत्मीय गर्माहट प्रदान की गई। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर संतोष एवं राहत की झलक दिखाई दी।
इस अवसर पर माननीय सांसद डॉ. विनोद कुमार बिंद ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के कुशल एवं संवेदनशील नेतृत्व में अंत्योदय वर्ग के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। ठंड के मौसम में किसी भी जरूरतमंद को कठिनाई न हो, इसके लिए कंबल वितरण के साथ-साथ रैन बसेरा, अलाव एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि समाज का अंतिम व्यक्ति भी सुरक्षित एवं सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सके।
जिलाधिकारी शैलेष कुमार के निर्देशानुसार जनपद के सभी तहसील क्षेत्रों में यह अभियान लगातार जारी है, ताकि शीतलहर व कड़ाके की ठंड के दौरान कोई भी गरीब, असहाय या बेसहारा व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो। शासन–प्रशासन द्वारा आमजन से भी अपील की गई है कि वे जरूरतमंदों की सूचना प्रशासन को दें, जिससे समय रहते सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
कार्यक्रम में अन्य जनप्रतिनिधिगण के साथ उप जिलाधिकारी औराई श्याममणि त्रिपाठी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

