भदोही ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडरों के खिलाफ रेलवे पुलिस की कार्रवाई
Share

भदोही में रेलवे पुलिस ने अभियान चला दो अवैध वेंडरों को भेजा जेल

ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन से की गई अवैध वेंडरों की गिरफ्तारी

पत्थरबाजी की घटना के बाद हरकत में आई रेलवे पुलिस

 डे समाचार डेस्क

भदोही, 13 जनवरी

ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को रेलवे सुरक्षाबल ने अभियान चलाकर दो अवैध वेंडरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से मानक के विपरीत पानी बेचने का आरोप है।

मानक के विपरीत पानी बेचने का आरोप

अवैध वेंडरों पर आरोप है कि इनकी तरफ से रेल कोच में रेल विभाग की तरफ से निर्धारित रेल नीर के बजाय साधारण पानी बेचा जा रहा था, जो मानक के विपरीत है।

गिरफ्तार किए गए अवैध वेंडर

मानक के विपरीत पानी बेचने पर रेलवे पुलिस ने—
सुदर्शन सिंह
निवासी: खूटहाँ, थाना इमदादपुर, जिला भोजपुर आरा, बिहार
मिराज
निवासी: टांडा, कोतवाली जिगना, मिर्जापुर
को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

पत्थरबाजी की घटना के बाद सख्त कार्रवाई

जिले के वाराणसी–प्रयागराज रेलखंड पर ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक चाय बेचने वाले अवैध वेंडर की तरफ से यात्रियों से मारपीट और पत्थरबाजी की गई थी।
इस घटना में तकरीबन आधा दर्जन रेलयात्री घायल हो गए थे और हंगामा खड़ा हुआ था।
इस मामले में जीआरपी ने मुकदमा दर्ज किया था और दो लोगों को गिरफ्तार किया था।

यात्रियों ने जताई परेशानी

घायल यात्रियों का आरोप था कि यहां अवैध वेंडरों के चलते रेल यात्रियों को यात्रा करने के दौरान भारी असुविधा होती है।जब ट्रेन खड़ी होती है तभी वेंडर चढ़ते-उतरते हैं, जिससे यात्री परेशान होते हैं।

 रेलवे पुलिस का बयान

ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर अवैध पानी का धंधा जोरों से चलता है, जिसे लेकर काफी दिन से शिकायतें आ रही थीं।
प्रयागराज के रामबाग रेलवे पुलिस के प्रभारी दयाशंकर यादव का कहना है कि
इन लोगों पर मानक के विपरीत अवैध पानी को ट्रेन में बेचने का आरोप है, जिस पर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।


https://youtu.be/478tRBl_PPE?si=mvnLbF_pvLwSHpFO

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *