Share

51 गर्भवती महिलाओं की गोंद भराई,200 हुईं स्वास्थ जाँच

आकांक्षा हॉट सप्ताहिक कार्यक्रम का तीसरा दिन स्वास्थ्य एवं पोषण पर रहा केन्द्रित

प्रसवपूर्व देखभाल के लिए पंजीकृत की गईं गर्भवती महिलाएं


भदोही 30 जुलाई  जिलाधिकारी शैलेष कुमार के मार्गदर्शन व निर्देशन में सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हॉट सप्ताहिक कार्यक्रम के तीसरा दिन स्वास्थ्य एवं पोषण के विभिन्न आयामों पर केन्द्रित रहा।

विकास खंड औराई ,अकांक्षात्मक विकास खण्ड में नीति आयोग के विभिन्न संकेतोंकों के पूर्णता हेत आज बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग केंद्रित कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 200 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ जाँच की गयी तथा 51 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई किया गया। जिसका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं के खान पान पर समुचित ध्यान देने तथा स्वस्थ संतान के पैदा होने के लिए किन विषयो पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ,इस पर बल दिया गया।
अकांक्षात्मक विकास खण्ड के इंडीकेटर गर्भवती महिलाओं को शत-प्रतिशत पुष्टाहार वितरण, सभी 06 माह से 06 वर्ष के बच्चों को पुष्टाहार की उपलब्धता सुनिश्चित हो तथा सैम व मैम बच्चों की पहचान कर उनके पोषण संवर्धन हेतु विशेष प्रयास सम्मिलित रहा

आज स्वास्थ्य व पोषण कार्यक्रम के अंतर्गत पहली तिमाही के दौरान प्रसवपूर्व देखभाल (एएनसी) के लिए पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, पूर्ण टीकाकरण (9-11महीने) बीसीजी+डीपीटी3+ओपीवी3+खसरा 1) वाले बच्चों का प्रतिशत तथा आईसीडीएस कार्यक्रम के तहत नियमित रूप से पूरक पोषण आहार लेने वाली गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत कार्यक्रम प्रमुख रूप से छाया रहा। स्वास्थ्य सम्बंधित सभी प्रकार की जांच करायी गई जिसमे एएनसी जाँच, डायबिटीज, हाइपरटेंशन,आईबी टीकाकरण आदि सम्मिलित रहे। साथ-साथ ही स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न टीम द्वारा जन जागरूक भी किया गया। बाल विकास एवं पुष्कर विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकतियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से स्वस्थ्य पोषण आहार लेने का संदेश दिया गया

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविन्द शुक्ल, सीएमओ डॉ संतोष चक, उपायुक्त स्वत: रोजगार अनुराग राय, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार कुमार,जिला अर्थ एवं संख्याकीय अधिकारी शाशि कान्त अधीक्षक औराई कृष्णा दूबे, सी० एम० फेलो डॉ मधु शास्त्री,आयुष आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी , सीडीपीओ, आंगनबाडी,जन सामान्य उपस्थित रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *