भदोही: संजय मिश्रा ने डिजिटल पत्रकारिता के तकनीकी पहलू पर रखा विचार
महाराष्ट्र के पालघर में सूचना विभाग की तरफ से आयोजित मीडिया कार्यशाला में बढ़ाया जिले का मान
डे समाचार डेस्क, भदोही
भदोही/पालघर, 09 सितम्बर : भदोही का नाम एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है। मेट्रो सिटी समाचार के संपादक और डिजिटल मीडिया विशेषज्ञ संजय मिश्रा ने पालघर (महाराष्ट्र) में आयोजित कोकण विभागस्तरीय आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला में विशेष वक्ता के रूप में अपने विचार रखे और पत्रकारिता के बदलते स्वरूप पर मार्गदर्शन किया। मिश्रा के प्रेरणादायक संबोधन से न केवल पत्रकारों को नई दिशा मिली, बल्कि भदोही के युवा और मीडिया जगत से जुड़े लोगों के लिए यह गर्व का क्षण भी रहा।
एआई और डिजिटल मीडिया है पत्रकारिता का भविष्य

संजय मिश्रा ने कहा कि पत्रकारिता अब पारंपरिक दायरे में सीमित नहीं है। सोशल मीडिया और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पत्रकारिता के लिए नई राहें खोल रहे हैं। उन्होंने पत्रकारों से अपील की कि समाचार संकलन और प्रसारण में डिजिटल साधनों का उपयोग सावधानी और जिम्मेदारी से किया जाए। “डिजिटल मीडिया पत्रकारिता को गति देता है, लेकिन विश्वसनीयता बनाए रखना ही पत्रकार का सबसे बड़ा कर्तव्य है,” मिश्रा ने कहा।
मीडिया कार्यशाला में ‘डिजिटल प्लेटफार्म’ विषय के मुख्य वक्ता होंगे संजय मिश्रा
भदोही से पालघर तक की पहचान
भदोही की धरती से निकलकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डिजिटल मीडिया विशेषज्ञ के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले संजय मिश्रा का वक्तव्य पालघर के पत्रकारों के लिए प्रेरणादायी रहा। उन्होंने कहा कि छोटे जिलों और कस्बों से जुड़े युवा यदि तकनीक को सही तरीके से अपनाएं तो वे भी बड़े मंचों पर अपनी पहचान बना सकते हैं। उनका जीवन उदाहरण इस बात का प्रमाण है कि लगन और मेहनत से भदोही जैसे जिले के लोग भी देशभर में पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया जगत में अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं।
कार्यशाला में पत्रकारों का मार्गदर्शन
यह कार्यशाला पालघर जिला परिषद के बिरसा मुंडा सभागृह में आयोजित हुई, जिसका उद्घाटन दर्पणकार बाळशास्त्री जांभेकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुआ। इसमें जिलाधिकारी डॉ. इंदुराणी जाखड़, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज रानडे, अधिस्वीकृति समिति अध्यक्ष मनोज जालनावाला, सोशल मीडिया विशेषज्ञ युवराज आर्य और साइबर क्राइम विशेषज्ञ उन्मेष जोशी शामिल हुए।
भदोही का नाम रोशन
पालघर की इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में भदोही के बेटे संजय मिश्रा का मुख्य वक्ता बनना न सिर्फ उनके लिए बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। उनके विचारों ने पत्रकारों को डिजिटल युग में काम करने की नई सोच दी और साथ ही भदोही का नाम देशभर में और ऊँचाई पर पहुंचाया।