मीडिया कार्यशाला में ‘डिजिटल प्लेटफार्म’ विषय के मुख्य वक्ता होंगे संजय मिश्रा
हिंदी भाषी पत्रकारों के लिए गर्व का क्षण, पालघर में 09 सितंबर को आयोजित होगी आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला
डिजिटल खबरों की दुनिया में संजय मिश्रा ने कम समय में हासिल किया बड़ा मुकाम
डे समाचार डेस्क मुंबई / प्रभुनाथ शुक्ल
भदोही, 08 सितंबर। भदोही के संजय मिश्रा को महाराष्ट्र के पालघर जिले में आधुनिक पत्रकारिता पर आयोजित कार्यशाला में प्रमुख वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है। मिश्रा डिजिटल मीडिया विषय के प्रमुख वक्ता होंगे। उन्होंने महाराष्ट्र की डिजिटल मीडिया में बेहद कम समय में बड़ा नाम किया है।
पालघर और कोकण सूचना कार्यालय का संयुक्त आयोजन
यह आयोजन कोकण संभागीय सूचना कार्यालय, पालघर जिला सूचना कार्यालय के साथ कोकण संभागीय मान्यता समिति के संयुक्त तत्वावधान में 09 सितंबर 2025 को पालघर में कार्यशाला का आयोजन जननायक बिरसा मुंडा सभागृह में सुबह 10:30 बजे से होगा। इस अवसर पर प्रमुख मार्गदर्शकों और वक्ताओं की उपस्थिति में पत्रकारिता के विभिन्न आयामों पर चर्चा होगी। आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन पत्रकारों को डिजिटल युग की चुनौतियों और अवसरों से अवगत कराने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है

डिजिटल मीडिया पर अपनी बात रखेंगे संपादक संजय मिश्रा
कार्यशाला में संपादक संजय मिश्रा, डिजिटल मीडिया के बदलते परिदृश्य पर प्रकाश डालेंगे। भदोही के सरायभावसिंह गांव निवासी फूलचंद मिश्रा के बेटे संजय मिश्रा ने महाराष्ट्र की डिजिटल पत्रकारिता में बेहद कम समय में लोकप्रिय स्थान हासिल किया है। तेज गति से सबसे पहले विश्वसनीय खबर उपलब्ध करने वाला उनका मीडिया संस्थान महाराष्ट्र में लाखों व्यूवर्स की पहली पसंद बन गया है।

उन्मेश जोशी, साइबर अपराध पर रखेंगे विचार
युवराज आर्य पत्रकारों को सोशल मीडिया और एआई का आधुनिक पत्रकारिता में उपयोग पर अपने विचार साझा करेंगे। जबकि उन्मेश जोशी, साइबर अपराध, कल्याण और हम जैसे विषय पर चर्चा करेंगे, जो डिजिटल युग में पत्रकारों के लिए महत्वपूर्ण है।
मुख्य वक्ता संजय मिश्रा ने बताया है कि यह आयोजन मराठी – हिंदी भाषी पत्रकारों के लिए न केवल गर्व का विषय है, बल्कि डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में उनके कौशल को और निखारने का एक सुनहरा अवसर भी है। कार्यशाला पत्रकारों को आधुनिक तकनीकों, जैसे कि सोशल मीडिया, एआई, और डिजिटल प्लेटफॉर्म, के उपयोग के साथ-साथ साइबर सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूक करेगी।
कार्यशाला में इंदु रानी जाखड़, जिला अधिकारी, पालघर भी होंगी शामिल
कार्यशाला में डॉ. इंदु रानी जाखड़, जिला अधिकारी, पालघर, मनोज रानाडे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, पालघर, हेमराज बागुल, निदेशक (सूचना) (प्रशासन), सूचना एवं जनसंपर्क महानिदेशालय, मंत्रालय, मुंबई, मनोज जलनावाला, अध्यक्ष, कोकण संभागीय मान्यता समिति, और अर्चना शंभरकर, पूर्व उपनिदेशक, कोकण संभागीय सूचना कार्यालय, मार्गदर्शन करेंगे।
जिलासूचना अधिकारी, पालघर की अपील
कार्यशाला में हर्षद पाटील, सदस्य, कोकण संभागीय मान्यता समिति, मनोज सानप, जिला सूचना अधिकारी, ठाणे, नरेंद्र पाटील, अध्यक्ष, पालघर जिला पत्रकार संघ, विजय घरत, अध्यक्ष, पालघर जिला मराठी पत्रकार परिषद, प्रभाकर कुडालकर, अध्यक्ष, द प्रेस क्लब ऑफ वसई-विरार, रामप्रकाश निराला अध्यक्ष, बोईसर पालघर पत्रकार संघ, और संतोष पाटील पालघर जिला इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन उपस्थित रहेंगे। कार्यशाला के निमंत्रक राहुल भालेराव, जिला सूचना अधिकारी, पालघर, ने सभी पत्रकारों और संबंधित व्यक्तियों से इस कार्यशाला में भाग लेने का आग्रह किया है।