मंत्री डॉ संजय निषादभदोही में दिखा मत्स्य विभाग के मंत्री का नया अवतार
Share

मंत्री डॉ संजय निषाद ने दिवालों पर चस्पाया जीएसटी रिफॉर्म हैण्डबिल

भदोही में दिखा मत्स्य विभाग के मंत्री का नया अवतार

ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे के साथ लगाया नारा, किया संवाद

डे समाचार डेस्क, भदोही

भदोही, 23 सितंबर। यूपी सरकार में मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ संजय निषाद मंगलवार को भदोही में नए अवतार में दिखे। जीएसटी रिफॉर्म जागरूकता अभियान’ एवं ‘जीएसटी बचत उत्सव’ के तहत निकली पदयात्रा में दिवालों पर पोस्टर चिपकाते दिखे और रैली में नारे भी लगाए

उत्तर प्रदेश सरकार में मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ संजय निषाद मंगलवार को भदोही पधारे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग किया और जिला प्रशासन के अफसर से भी मीटिंग किया। बाद केंद्र की की मोदी सरकार की तरफ से जीएसटी सुधार को लेकर निकली रैली में शामिल हुए। इस दौरान मंत्री जीएसटी घटाने पर जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा और ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे के साथ नारेबाजी भी करते हुए दिखे।

जीएसटी बचत उत्सव’ के अंतर्गत व्यापारियों, वेंडरों एवं उपभोक्ताओं के साथ संवाद कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा किए गए ऐतिहासिक जीएसटी रिफॉर्म्स पर चर्चा की तथा दैनिक जीवन में काम आने वाले सामान, ऑटोमोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स में नए जीएसटी स्लैब में हुई कमी के संबंध में जानकारी प्रदान की। इस दौरान व्यापारियों से निवेदन किया कि टैक्स में जो संशोधन हुआ है, वो ग्राहक तक पहुंचे और ऐसा प्रयास करें कि उनकी दुकानों में स्वदेशी सामान ही बिके।

रैली के जरिए लोगों को जागरूक करने के दौरान जिला मुख्यालय के ज्ञानपुर नगर में मंत्री हैंडबिल चस्पा करते दिखे। मंत्री का यह कार्य देखकर लोग भौचक गए। मंत्री का यह कम लोगों को बहुत अच्छा लगा। ज्ञानपुर की सीट से निषाद पार्टी के राजनीतिक समझौते में है। यहां से पार्टी से चुने हुए विधायक विपुल दुबे भी मंत्री डॉक्टर संजय निषाद के साथ नारेबाजी करते हुए देखें।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *