Share

डीएम-एसपी ने गंगा पूजन कर, कल्पवास मेले का किया शुभारम्भ

बाबा सेमराधनाथ धाम में 31 वर्षों से आयोजित हो रहा मेला

डे समाचार डेस्क

भदोही 03 जनवरी। काशी-विन्ध्य-प्रयाग के महा संगम स्थल महातीर्थ सेमराधनाथ धाम में कल्पवास के 31वें वर्ष के परम पुनीत अवसर पर श्री कल्पवास मकर माघ मेला का जिलाधिकारी शैलेष कुमार, पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने मॉ गंगा का पूजा अर्चना कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन एवं धर्म ध्वजा पताका स्थापित कर शुभारम्भ किया।

जिलाधिकारी शैलेष कुमार व पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बाबा सेमराधनाथ धाम में भदोहीवासियों के सर्व कल्याण हेतु कामना किया। तत्पश्चात् नव वर्ष पर दर्शन पूजन करने आए दर्शनार्थियों को नूतन वर्ष की मंगलकामनाएं देते हुए आत्मीय भाव से उनका कुशल क्षेम पूछा।

काशी-विन्ध्य-प्रयाग के महासंगम स्थल महातीर्थ सेमराधनाथ धाम में कल्पवास के 31वें वर्ष के परम पुनीत अवसर पर गंगा तट पर मॉ गंगा का निर्मल एवं अविरल सतत् धारा हेतु वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा पूजन अर्चना किया। उन्होने माघ मेला कल्पवास के प्रतीक स्वरूप मॉ गंगा तट पर धर्म ध्वजारोहण कर भारतीय सनातन धर्म एवं आस्था का प्रतीकात्मक शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर दर्शन पूजन उपरान्त जिलाधिकारी ने कहा कि नूतन वर्ष 2026 में सम्मानित जनता जनार्दन, विद्वतजनों के साथ इस पुनीत कार्यक्रम में सहभागिता कर मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूॅ। जनपद के लिए यह गर्व की बात है कि गंगा तट पर विगत 31 वर्षाे से माघ मेलें में कल्पवास का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने श्री कल्पवास मकर माघ मेला की भव्यता को देखकर इसे प्रस्ताव बनाकर प्रांतीय मेला घोषित करने हेतु प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने का आश्वासन दिया। पूरे मन्दिर व मेला क्षेत्र में शौचालय, पेयजल व अस्पताल की उपलब्धता पर जोर दिया।

उन्होनें कहा कि इस कल्पवास माघ मेलें को सकुशलता के साथ सम्पन्न कराने के लिए शासन प्रशासन के साथ लगातार बैठक कर धरातलीय कार्य किया जा रहा है। कल्पवास माघ मेलें में श्रद्धालुओं के सुविधा के दृष्टिगत लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क मार्ग के लिए चकर्ड प्लेट, बिजली विभाग द्वारा प्रकाश की सुचारू व्यवस्था, साफ-सफाई, स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था, साउण्ड व्यवस्था, जिला पंचायत विभाग के द्वारा मेले परिसर में टेंट, शौचालय, बैरिकेटिग, वन विभाग द्वारा अलाव हेतु लकड़ी की व्यवस्था, शान्ति एवं सुरक्षा हेतु पुलिस प्रशासन, यातायात पुलिस सहित सम्बन्धित सभी विभागो के आपसी समन्वय से तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है। उन्होनें तीर्थ स्थल का भ्रमण कर वहॉ की नैसर्गिक वातावरण में लगे कल्पवृक्ष, वंशी वृक्ष, सिंदूर वृक्ष, कमल सरोवर आदि का अवलोकन करते हुए, लोगो को पेड़ पौधों एवं पर्यावरण की महत्वा पर प्रकाश डालते हुए जागरूक किया।

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने पूरे कल्पवास मेले क्षेत्र का भ्रमण कर शान्ति व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि पर्याप्त पुलिस व्यवस्था में सकुशल मेला सम्पन्न होगा। गंगा नदी के दृष्टिगत जल पुलिस व गोताखोरो की भी तैनाती की गयी है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *