भदोही में डाइंग प्लांट की जहरीली गैस से तीन की मौत
एक की हालत नाजुक निजी अस्पताल में चल रहा ईलाज
औराई स्थित निजी कालीन कम्पनी के डाइंग प्लांट में हुआ हादसा
डीएम और एसपी ने बचाव और राहत का लिया जायजा, जाँच के दिए आदेश
डे समाचार डेस्क, भदोही
भदोही, 24 नवम्बर। उत्तर प्रदेश के भदोही के औराई स्थित एक निजी कालीन कंपनी में सोमवार वाटर टैंक की सफाई और मोटर पंप ठीक करने के दौरान जहरीली गैस की जद में आने से चार लोग बेहोश हो गए। किसी तरह प्रभावित लोगों को निकाल कर स्थानीय ट्रामा सेंटर लाया गया जहाँ चिकित्सकों ने तीन मैकेनिकों को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक की हालत खतरे से बाहर बताई गईं है उसका ईलाज निजी ट्रामा सेंटर में चल रहा है।
भदोही जिले के औराई के उगापुर स्थित एक चर्चित कालीन कंपनी के डाइंग प्लांट में सोमवार को वाटर टैंक की सफाई और मोटर पंप करने के दौरान एक कामगार गिर गया। जबकि उसे बचाने तीन लोग और टैंक में उतरे उसी इसी दौरान जहरीली गैस रिसाव होने से चारों लोग उसकी चपेट आ गए और प्लांट के अंदर बेहोश हो गए। बाद में सभी को किसी तरह निकाल कर निजी ट्रामा सेंटर लाया गया जहाँ चिकित्सकों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक का ईलाज चल रहा है।

इस हादसे में जिन तीन लोगों की मौत हुई है जिसमें शिवम दुबे पुत्र विजय कांत दुबे निवासी कोठरा थाना औराई जनपद भदोही, राम सूरत यादव उर्फ जय मूरत यादव (55) पुत्र हरिहर नाथ यादव निवासी कोठरा थाना औराई, शीतला प्रसाद मिश्रा पुत्र शिव पूजन मिश्रा (50) निवासी दयालपुर थाना औराई जनपद भदोही शामिल हैं। सूर्या हॉस्पिटल में इलाजरत कर्मी राज किशोर तिवारी पुत्र चंद्रशेखर तिवारी निवासी कन्धवार थाना रामपुर जनपद सीधी (मध्यप्रदेश) जिसकी स्थिति स्थिर है।

घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी शैलेश कुमार, अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र कुमार मौर्य, पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक और अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने घटनास्थल का दौरा किया और राहत एवं बचाव के बारे में जानकारी लिया। जिलाधिकारी निजी ट्रॉमा सेंटर भी गए जहां हादसे के पीड़ित एक व्यक्ति का इलाज चल रहा था। जिलाधिकारी ने बताया है की जहरीली गैस की जद में आने से तीन लोगों की मौत हुईं है। मामले की जांच के लिए श्रम विभाग को जिम्मेदारी दी गई है। घटना के कारणों का पता चला लगाया जा रहा है कि गैस का रिसाव कैसे हुआ। पूरी मामले की जांच की जाएगी। फिलहाल घटना बेहद दुखद है। परिजनों की तहरीर पर इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

