भदोही : हिंदू सम्मेलन में अयोध्या के तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस का आगमन
कोइरौना में हिंदू सम्मेलन में जगतगुरु परमहंस का आगमन
भजन, पूजा और जयघोष से गूंजा इंटर कॉलेज परिसर
डे समाचार डेस्क
भदोही, 20 दिसम्बर। जिले के कोइरौना में स्थित श्री राम जानकी पंडित शोभनाथ मिश्र इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित हिंदू सम्मेलन में अयोध्या के तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस के आगमन पर पूरे क्षेत्र में धार्मिक उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने पुष्पवर्षा, जयघोष और नारों के साथ जगतगुरु का स्वागत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत धार्मिक विधि-विधान के साथ हुई। जगतगुरु परमहंस ने भारत माता की तस्वीर के समक्ष पूजा-अर्चना कर आरती उतारी। इस दौरान “भारत माता की जय” और “जय श्रीराम” के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा। आयोजन समिति की ओर से कार्यक्रम की व्यवस्था और अनुशासन बनाए रखने के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

सम्मेलन में भजन-कीर्तन भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। क्षेत्रीय भजन गायक वशिष्ठ मिश्रा ने गुरु महिमा पर आधारित भजनों की प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। भजनों के माध्यम से गुरु-शिष्य परंपरा और सनातन संस्कृति का संदेश दिया गया, जिस पर श्रोता भावविभोर नजर आए।
अपने संबोधन में जगतगुरु परमहंस ने सनातन परंपराओं, सामाजिक एकता और नैतिक मूल्यों के संरक्षण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे सम्मेलन समाज को दिशा देने और युवाओं को संस्कारों से जोड़ने का कार्य करते हैं।
कार्यक्रम में क्षेत्र से वशिष्ठ मुनि मिश्र, राम मोहन मिश्र, सभाजीत मिश्र, सच्चिदा नंद, चंदूलाल, अजय शंकर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने सभी अतिथियों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट: गिरीश पांडेय
