विश्व आयुर्वेद परिषद दिल्ली प्रांत की मासिक बैठक संपन्न
डे समाचार डेस्क
दिल्ली में विश्व आयुर्वेद परिषद के दिल्ली प्रांत की मासिक बैठक 09 नवंबर को सफलतापूर्वक संपन्न हुई। यह बैठक उत्तरी दिल्ली के प्रीतमपुरा स्थित वसुधा एन्क्लेव में डॉ. विजय कौशिक के निवास पर वैद्य स्वामीनाथ मिश्र के मार्गदर्शन में आयोजित की गई।
बैठक में कुल 10 सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें आयुर्वेद चिकित्सक, एलोपैथी शिक्षित आयुर्वेद औषधि निर्माता, योग विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ, एनसीआईएसएम में कार्यरत वैद्य तथा आयुर्वेद औषधि के मैन्युफैक्चरिंग एवं मार्केटिंग विशेषज्ञ शामिल थे। उपस्थित प्रमुख सदस्यों में डॉ. वैद्य स्वामीनाथ मिश्र, डॉ. संघमित्रा दास, डॉ. हिमांशु शेखर तिवारी, डॉ. अवधेश पाण्डेय, डॉ. सुनील चौबे, दीपक सहगल, डॉ. एन. के. गोयल, डॉ. शुभम रोहिल्ला और डॉ. शिवानी मिश्रा पाण्डेय शामिल थे।
बैठक का संयोजन डॉ. विजय कौशिक ने किया, जिसका प्रारंभ और समापन वैदिक मंत्रों के साथ हुआ। वैद्य स्वामीनाथ मिश्र ने प्रांत की आगामी कार्ययोजना, कार्यकर्ता निर्माण और दायित्व बंटवारे पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। तय किया गया कि प्रांतीय बैठक हर महीने आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी क्षेत्रीय संयोजक उपस्थित रहेंगे।
दिल्ली को पांच ज़ोन (उत्तरी, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम और मध्य) में बांटा जाएगा। प्रत्येक ज़ोन की मासिक बैठक होगी और उनके लिए संयोजक व सह-संयोजक नियुक्त किए जाएंगे। डॉ. विजय कौशिक ने स्वयं ज़ोन संयोजक के रूप में अपनी सेवाएं देने की सहमति दी। डॉ. हिमांशु शेखर तिवारी और डॉ. शुभम रोहिल्ला ने भी ज़ोन संयोजक के रूप में कार्य करने की स्वीकृति प्रदान की।
परिषद की महासचिव डॉ. संविश्वघमित्रा दास ने आयुर्वेद छात्रों के लिए गहन अध्ययन कार्यक्रम, चिकित्सकों के लिए दक्षता विकास कार्यक्रम और औषधियों की गुणवत्ता पर विशेष कार्यक्रमों पर जोर दिया। उन्होंने सभी प्रकोष्ठों को और अधिक मजबूत करने का आग्रह किया।
बैठक के समापन पर सदस्यों ने जलपान किया और प्रस्थान किया। इस अवसर पर डॉ. विजय कौशिक के परिवार द्वारा दिए गए सम्मान, सहयोग और सेवा के लिए सभी उपस्थित सदस्यों ने आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट : नितेश उपाध्याय
