Share

नौकरानी हत्या मामले में सपा विधायक जाहिद बेग जेल से रिहा

भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था की हालत बुरी: जाहिद बेग

घरेलू नौकरानी की हत्या के मामले में उनके खिलाफ दर्ज था मुकदमा

पूरा मामला न्यायालय के विचाराधीन, मुझे न्याय पर भरोसा

डे समाचार डेस्क, भदोही


भदोही –  नौकरानी हत्या  और मानव तस्करी मामले में शनिवार को भदोही से समाजवादी पार्टी से विधायक जाहिद बेग को जमानत मिल गईं है। इलाहबाद उच्च न्यायालय ने दस दिन पूर्व जमानत मंजूर किया था। कागजी औपचारिकता के बाद उन्हें आज नैनी जेल से रिहा किया गया।

भदोही से समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद जमाल बाग 10 माह बाद जेल से रिहा हुए हैं। घरेलू नौकरानी की हत्या के मामले में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। उन पर मानवता तस्करी का भी आरोप लगा था। इस मामले में भदोही पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज किया था। विधायक मुकदमा दर्ज करने के बाद कोर्ट में आत्मसमर्पण करने को गए थे, लेकिन पुलिस ने वहां से गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया था। इस मामले में उनकी पत्नी सीमा बेग और बेटे के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया था। सपा विधायक को सभी मामलों में इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल गई।

विधायक का स्वागत करते समर्थक

नैनी जेल से छूटने के बाद सपा विधायक जाहिद बेग का प्रयागराज और भदोही के कार्यकर्ताओं ने जनपद की सीमा में प्रवेश करने के दौरान भव्य स्वागत सत्कार किया। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह उनका काफिला रोककर फूल-मालाओं से ला दिया। भदोही नगर में पहुंचने के बाद भारी संख्या में कार्यकर्ताओं को विधायक का जोरदार स्वागत किया गया।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग ने कहा कि मुझे यह बात समझ में नहीं आई जब हम कोर्ट में सरेंडर कर रहे थे तो इतनी भारी संख्या में पुलिस क्यों लगाई गई थी।एक विधायक के साथ ऐसा वर्ताव क्यों किया गया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था की क्या हालत है किसी छुपा नहीं है। मेरे और मेरे परिवार के ऊपर फर्जी मुकदमे लादे गए और मुझे परेशान किया गया। पूरे प्रदेश में किस तरह लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है यह किसी छुपा बात नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरे परिवार को फंसाएं जाने का कष्ट मुझे नहीं है। पूरा मामला न्यायालय के विचार अधीन है। मुझे न्याय पर पूरा भरोसा है



Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *