भदोही: कंटेनर में भिड़ी एम्बुलेंस, दो महिलाओं की मौत छह घायल
दिल्ली से शव लेकर पत्नी जा रही थीं बिहार गोपीगंज में हुआ हादसा
हादसे में महिला और उसकी सगी बहन की हुई मौत
डे समाचार डेस्क, भदोही
भदोही,11 अगस्त। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गोपपुर में सोमवार को खड़े कंटेनर में एंबुलेंस के पीछे से टकरा जाने से दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल और ट्रामा सेंटर वाराणसी में भर्ती कराया गया है।
- एसपी ने दी जानकारी
भदोही एसपी अभिमन्यु मांगलिक के अनुसार बिहार के गया के गोडारो निवासी वरुण कुमार (45) दिल्ली में एक कंपनी में प्राइवेट नौकरी करते थे। 08 अगस्त को सड़क दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसकी वजह उनका उपचार दिल्ली एम्स अस्पताल में चल रहा था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शव को लेकर परिजन एंबुलेंस से दिल्ली से गया जा रहे थे। गोपीगंज से आगे बढ़ते ही ओबीटी कम्पनी के पास यह दुर्घटना हो गई। एंबुलेंस में कुल सात लोग सवार थे। दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई है जबकि दो की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया गया है। बाकि घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
दो महिलाओं की मौत, दोनों सगी बहन
एंबुलेंस में मृतक की पत्नी ममता (40), उनकी बहन बेबी (45) पत्नी परमेश, रमेश (45) पुत्र त्रिवेदी निवासी बरई बरादह (गाजीपुर), उत्तम (30) पुत्र शंकर निवासी खोड़ा (गाजियाबाद), राजा (35) निवासी बेगूसराय और अजित कुमार (28) निवासी बेगूसराय सवार थे। जैसे ही एंबुलेंस गोपपुर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंची, चालक को संभवतः झपकी आ गई और वह पटरी पर खड़े कंटेनर में पीछे से जा टकराई। हादसे में ममता और बेबी की मौके पर ही मौत हो गई। कंटेनर चालक सूरज (32) निवासी अछल्दा (औरैया) और खलासी मोहम्मद अफसर (23) निवासी कछौरा गंभीर रूप से घायल हो गए। कंटेनर फरीदाबाद से कोलकाता जा रहा था।
दो घायलों को ट्रामा सेंटर भेजा गया
सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल महाराजा चेतसिंह रेफर कर दिया गया। जबकि दो को ट्रामा सेंटर वाराणसी भेजा गया है। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।
रिपोर्ट: राजमणि पाण्डेय ‘राज’