राजमणि पाण्डेय बने भदोही जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश मीडिया प्रभारीराजमणि पाण्डेय बने भदोही जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी
Share

राजमणि पाण्डेय बने भदोही जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी

भदोही जनपद के महजूदा गाँव के ग्राम प्रधान हैं पाण्डेय

डे समाचार डेस्क, भदोही

 

भदोही, 03 अक्टूबर । ग्रामीण सत्ता पंचायतीराज संगठन उत्तर प्रदेश ने भदोही जनपद के महजूदा गाँव के ग्राम प्रधान राजमणि पाण्डेय को संगठन में महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है। संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी ने उन्हें जिलाध्यक्ष भदोही तथा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोनीत किया है।

इस संबंध में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विवेक चन्द्र अवस्थी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि पाण्डेय ने पंचायत प्रतिनिधियों की समस्याओं को उठाने, ग्रामीण समाज की बेहतरी के लिए कार्य करने तथा संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के माध्यम से हमेशा उदाहरण प्रस्तुत किया है। उनकी नेतृत्व क्षमता और समाज के प्रति प्रतिबद्धता को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी प्रदान की गई है।

श्री पाण्डेय से अपेक्षा की जाती है कि वे पंचायत प्रतिनिधियों की आवाज को बुलंद करेंगे तथा पंचायत राज, ग्रामीण विकास और सामाजिक न्याय के लिए संघर्षरत रहेंगे। साथ ही प्रदेश मीडिया प्रभारी का अतिरिक्त प्रभार मिलने से संगठन की गतिविधियों को प्रभावी ढंग से जन-जन तक पहुँचाने में वे प्रमुख भूमिका निभाएंगे।

नव मनोनीत जिलाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी राजमणि पाण्डेय ने संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण भाव से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीण जनता की समस्याओं के समाधान हेतु वे सदैव संघर्षरत रहेंगे।

राजमणि पांडेय के मनोनयन पर संगठन के संरक्षक उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश चंद्रभूषण पांडेय,वरिष्ठ ग्राम प्रधान संरक्षक रवि शंकर अग्निहोत्री , प्रदेश उपाध्यक्ष इकबाल, विद्यासागर यादव, प्रदेश प्रवक्ता ज्योती यादव, तथा बुंदेलखंड प्रभारी दिनकर तिवारी, मंडल प्रभारी रवि शर्मा गजेंद्र सिंह उमापति तिवारी अरविन्द राजभर,गम्भीर सिंह राणा,रणजीत चौधरी,महिपाल सिंह राजपूत,शिवेंद्र प्रताप सिंह,दिनेश पांडेय,अनुज द्विवेदी,सपना चतुर्वेदी, आनन्द यादव,प्रीती देवी फहीम अहमद,दीप नारायण त्रिपाठी,सम्राट चौधरी,अमित सिंह पटेल,राम सुंदर पटेल आदि ने हर्ष व्यक्त किया हैं।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *