सावधान: अल्ट्रासाउंड करने वाले डॉक्टर की लगानी होगी फोटो
सीसीटीवी में दिखती रहेगी अल्ट्रासाउंड करने वाले डॉक्टर की तस्वीर
फर्जी मरीज बनकर अल्ट्रासाउंड की पोल खोलने वाले व्यक्ति को मिलेगा 20 हजार का ईनाम
औराई की घटना के बाद जिलाधिकारी का सख्त तेवर, पीसीपीएनडीटी अधिनियम की किया समीक्षा
भदोही 07 अगस्त जिलाधिकारी शैलेष कुमार की अध्यक्षता में पीसीपीएनडीटी अधिनियम की जिला सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुई। उन्होंने कहा
समस्त अल्ट्रासाउंड और डायग्नोस्टिक सेंटर में नामित चिकित्सक के अलावा यदि किसी अन्य व्यक्ति द्वारा अल्ट्रासाउंड करते पाया जाता है तो सेंटर तत्काल सीज कर दिया जाएगा
कौन कर सकता है अल्ट्रासाउंड?
जिलाधिकारी ने समस्त अल्ट्रासाउंड व डायग्नोस्टिक केंद्र संचालकों को निर्देश दिया कि नामित चिकित्सक की बड़ी फोटो केंद्र में लगाए जिससे मरीज को स्पष्ट पता चले कि उनका अल्ट्रासाउंड नामित चिकित्सक ही कर रहा है या कोई अवैध व्यक्ति। अल्ट्रासाउंड कक्ष में सीसीटीवी लगाया जाएगा जिसमें अल्ट्रासाउंड करने वाले चिकित्सक का चेहरा दिखे
PCPNDT Act 1994 के तहत होगी सख्त कार्यवाही
भ्रूण हत्या जैसे घिनौने अपराध की रोकथाम, सेवायोजित चिकित्सक के बजाय अप्रशिक्षित व्यक्तियों द्वारा अल्ट्रासाउण्ड जॉच पर अंकुश लगाने हेतु डीएम ने सभी एसडीएम और समुचित अधिकारी को निर्देशित किया कि अल्ट्रासाउण्ड सेन्टरों पर औचक निरीक्षण करें, तथा अप्रशिक्षित व्यक्ति द्वारा अल्ट्रासाउण्ड जॉच करते पाये जाने एवं पत्रावलियों के अपूर्णता पर तत्काल सेन्टर को सीज करने की कार्यवाही करें।
समस्त एसडीएम अपने सम्बन्धित तहसील में तीन माह के अन्दर सभी अल्ट्रासाउण्ड सेन्टरों को चेकलिस्ट के साथ एक बार अवश्य व्यापक जॉचकर निरीक्षण रिपोर्ट भेजें। निरीक्षण में कमी व अनियमितता पाये जाने पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। डीएम ने सभी समुचित कार्यकारी को निर्देशित किया कि पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 के सभी बिन्दुओं का गहनता से अवलोकन कर अल्ट्रासाउण्ड सेन्टरों पर विधिक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
फर्जी मरीज बनकर अल्ट्रासाउंड की पोल खोलने वाले व्यक्ति को मिलेगा 20 हजार का ईनाम
जिलाधिकारी ने जागरूक किया कि मिथ्या ग्राहक बनकर निरीक्षण में साथ देने पर 20 हजार प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जाता है। सीएमओ डॉ0 संतोष कुमार चक ने बताया कि रेडियोलाजिस्ट, सोनोलॉजिस्ट, एमडी क्लीनिकल वैध सेवायोजित डॉक्टरों द्वारा ही सभी अल्ट्रासाउण्ड सेन्टरों पर जॉच सुनिश्चित किया जाय।
प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत निःशुल्क अल्ट्रासाउंड
प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं का प्रत्येक माह की दिनांक 01, 09, 16, एवं 24 को निःशुल्क अल्ट्रासाउण्ड करने हेतु जनपद के 09 अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर पंजीकृत है। जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी डॉ.ओपी शुक्ला पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी प्रस्तावों को खारिज करते हुए 15 दिन में पत्रावली व दिये गये निर्देशों को पूर्ण करने के पश्चात् बैठक कराने का निर्देश दिया।
पीसीपीएनडीटी पटल देखने वाले कर्मचारियों की अवैध संलिप्तता प्रतित होने पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को तत्काल पटल परिवर्तन करने का निर्देश दिया
डे समाचार डेस्क, भदोही