गंगा नदी
Share

गंगा नदी भदोही: गंगा स्नान के दौरान युवक की डूबने से मौत, गांव में छाया मातम

भदोही जनपद के गोपीगंज थाना क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है। सुजातपुर बैकुंठपट्टी गांव का 18 वर्षीय युवक छबिनाथ गौतम, गंगा घाट पर स्नान करते समय डूब गया। बताया जा रहा है कि युवक अपने एक छोटे साथी के साथ बिहरोजपुर गंगा घाट पहुंचा था, जहां स्नान के दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा

मृतक के पिता – दीनानाथ गौतम
स्थानीय लोग

स्थानीय लोगों के मुताबिक उस वक्त घाट पर कोई और मौजूद नहीं था, जिससे समय पर मदद नहीं मिल सकी। परिवार ने खुद प्रयास कर शव की तलाश की, लेकिन प्रशासनिक सहयोग नहीं मिलने का आरोप भी लगाया है। छबिनाथ अपने परिवार का एकमात्र सहारा था और राजस्थान में मजदूरी कर घर चलाता था। आज उसे वापस नौकरी पर लौटना था, लेकिन उससे पहले ही यह हादसा पूरे गांव को गमगीन कर गया।

Day Samachar Team


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *