Share

निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत, क्लीनिक सीज

बगैर पंजीकरण के संचालित किया जा रहा था अस्पताल

घटना के बाद अस्पताल संचालक फरार स्वास्थ्य विभाग जाँच में जुटा

 

भदोही, 06 अगस्त  औराई के निजी अस्पताल में प्रसव के बाद बुधवार को एक महिला की मौत के हड़कंप मच गया। मामला डीएम के संज्ञान में आते ही अस्पताल को सीज कर दिया गया है। उधर अस्पताल संचालक फरार बताया गया है।

भदोही के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर संतोष चक ने बताया है कि औराई के त्रिलोकपुर स्थित एक निजी चिकित्सालय में एक महिला को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था। महिला की ऑपरेशन के बाद मौत हो गई। इस मामले की खबर जब मुझे पता चली तो मैं जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी के आदेश के बाद इस अस्पताल को सीज किया जा रहा है। एसडीएम औराई और और कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में यह कार्रवाई हुईं।

सीएमओ ने बताया है कि यह अस्पताल बिना किसी पंजीकरण के चलाया जा रहा था। यहां महिलाओं की डिलीवरी और मरीज भर्ती किए जा रहे थे। मिर्जापुर की एक महिला को यहां प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था। इसकी खबर मिलने के बाद दो डिप्टी सीएमओ मामले की जांच सौंप गई इसके बाद खुद वहां पहुंचकर अस्पताल सीज कराया। प्रकरण की जांच कराई जा रही है दोषी अस्पताल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि औराई में तीन फर्जी अस्पताल और संचालित किए जाए रहे हैं जिस पर जल्द ही कार्रवाई होगी।

औराई से हेमंत शुक्ला की रिपोर्ट


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *