शिक्षक दिवस पर जवाहर नवोदय विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सम्मानित
शिक्षक दिवस पर नेताजी सुभाष चंद्रबोस छात्र प्रोत्साहन समिति सारीपुर, ज्ञानपुर में कार्यक्रम आयोजित
रिपोर्ट : नितेश उपाध्याय
डे समाचार डेस्क, भदोही
भदोही, 05 सितंबर। सुरियावां नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्र प्रोत्साहन समिति सारीपुर, ज्ञानपुर ने शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव सहित कई वरिष्ठ शिक्षकों को सम्मानित किया गया
लायंस क्लब ज्ञानपुर ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का किया सम्मान
समारोह में मथुरा राम यादव, पूर्व प्रधानाध्यापक कैलाश नाथ शुक्ला, अशोक कुमार बिंद और प्रोफेसर संतोष यादव को सम्मान मिला। हरिमोहन शास्त्री, कैलाश नाथ सिंह और प्रबंधक विजय राज यादव भी सम्मानित हुए। अध्यापक प्रमोद भट्ट, अनिल भट्ट, रामजीत यादव और ओम प्रकाश भारतीय समेत सैकड़ों शिक्षकों का सम्मान किया गया।
धार्मिक पर्यटन के माध्यम से अर्थव्यवस्था को मिलती है मजबूती: दीनानाथ भास्कर
कार्यक्रम का आयोजन अध्यापक श्री संतलाल यादव ने किया। उन्होंने शिक्षकों के समाज में योगदान की सराहना की। समारोह में शिक्षकों द्वारा समाज के विकास में किए गए कार्यों को याद किया गया। इस आयोजन के जरिए शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया गया।