महजूदा में ग्राम चौपाल लगाकर प्रकाश बिंदु ने किया ‘प्रशासन गाँव की ओर’ अभियान का आगाज
नोडल अधिकारी श्री प्रकाश बिंदु ने जनपद भ्रमण के दौरान विभिन्न परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर किया समीक्षा बैठक
महजूदा ग्राम चौपाल में नोडल अधिकारी प्रकाश बिंदु ने ग्रामीणों से संवाद कर त्वरित निस्तारण का दिया निर्देश
पाली सुरियावा मार्ग,कुसौडा में पेयजल परियोजना,फत्तूपुर में कल्याण मंडपम का स्थलीय निरीक्षण कर त्वरित कार्य पूर्ण करने के दिया निर्देश
सभी योजनाओं को अंत्योदय वर्ग से संतृप्त करें अधिकारी गण- नोडल अधिकारी श्री प्रकाश बिंदु
प्रभुनाथ शुक्ल
भदोही 15 दिसम्बर। जनपद हेतु शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी सचिव लोक निर्माण विभाग प्रकाश बिंदु द्वारा जिलाधिकारी शैलेष कुमार के साथ जनपद में भ्रमण कर विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
इस दौरान पाली सुरियावा मार्ग का निरीक्षण, ग्राम पंचायत महजूदा में ग्राम चौपाल, कुसौडा में पेयजल परियोजना एवं नगर पालिका परिषद भदोही में निर्माणाधीन कल्याण मंडपम का स्थलीय निरीक्षण किया, तत्पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में विकास व निर्माण कार्यों पर समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

पाली सुरियावा मार्ग चौडीकरण एवं सुदृढ़ीकरण निर्माण हो रहे मार्ग के स्थलीय निरीक्षण के दौरान कटर से सैंपलिंग कर सत्यापन करने के निर्देश अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग संदीप सरोज को दिया और निर्देशित किया कि कार्य मानक व गुणवत्ता के अनुरूप पूर्ण हो,कहीं किसी प्रकार कमी मिली तो संबंधित पर जवाबदेही तय की जाएगी।
सुरियावां विकास खण्ड के ग्राम सभा महजूदा में सचिव प्रकाश बिंदु की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का सफल एवं प्रभावी आयोजन किया गया। ग्राम चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, स्वच्छता, मनरेगा, आवास सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। अधिकारियों ने ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए कई मामलों में मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए, जबकि शेष समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाया गया।

इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के सचिव प्रकाश बिंदु ने कहा कि ग्राम चौपाल सरकार और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का सशक्त माध्यम है। शासन की प्राथमिकता है कि विकास योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। गांवों में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ कर ही समग्र विकास संभव है।
जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने कहा कि प्रशासन जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है। गांव स्तर पर इस प्रकार के कार्यक्रमों से वास्तविक समस्याओं की पहचान होती है और उनका समाधान तेजी से किया जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और योजनाओं को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए।
नोडल अधिकारी ने जल जीवन मिशन,हर घर नल योजना से कुसौडा में निर्माणाधीन पेयजल टंकी के निरीक्षण के दौरान पाया कि 600 कनेक्शन के सापेक्ष 492 पानी कनेक्शन दिया गया है। निर्माण कार्य पानी कनेक्शन को निर्धारित समय सीमा के भीतर मानक गुणवत्ता के अनुरूप पूर्ण करने के लिए अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद भदोही के फत्तूपुर में निर्माणाधीन कल्याण मडपंम का नोडल अधिकारी ने निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था सीएनडीएस को गुणवत्तापूर्ण व 15 दिन में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। निर्देशित किया कि कार्य को प्रत्येक दशा में निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण कराए अन्यथा जिम्मेदारी व जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भदोही को निर्देश दिया कि कल्याण मंडपम को बेहतर एव सुव्यवस्थित ढंग से संचालन कराए,आसपास स्थान पर साफ सफाई व्यवस्था भी सुनिश्चित कराए।
नोडल अधिकारी श्री प्रकाश बिंदु ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान विकास व निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया। बैठक में विगत माह में आए माह नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री द्वारा जनपद भ्रमण में दिए गए निर्देश पर कृत कार्रवाही का अवलोकन किया साथ ही विकास कार्यों से संबंधित सीएम डैशबोर्ड माह नवंबर की प्रगति समीक्षा,सीएम आईं एस निर्माण कार्य, रैंकिंग व अन्य विभागों व योजनाओं की समीक्षा कर समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निर्माण पूर्ण करने पर बल दिया।
विगत समय में मा विधायकगणों द्वारा दिए गए नवनिर्माण की सड़कों के प्रस्ताव के कार्यों का स्टेटस अवलोकन कर प्रगति लाने का निर्देश दिया। सड़कों के गढढा मुक्ति अभियान के क्रम में पीडब्लूडी, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग,जिला पंचायत को निर्देशित किया कि सभी को पूर्ण करें। लोक निर्माण विभाग के मंडलीय अधिकारियों को भी सतत परीक्षण कर समय सीमा में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। जनपद में एफपीओ के माध्यम से मशरूम उत्पादन एवं सब्जियों, फलों के निर्यात की सराहना करते हुए जनपद में मंडी की स्थापना पर बल दिया। फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति अभियान चलाकर बढ़ाने का निर्देश दिया। विगत मांह शुरू हुई मोरवा नदी पुनरुद्धार अभियान की सराहना किया।आइजीआरएस शिकायत के प्रभावी निस्तारण हेतु सभी शिकायतकर्ताओं को फोन करके तथा अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण किए जाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी शैलेष कुमार द्वारा शुरू किए गए जनता दर्शन में अभिनव प्रयोग जिसमें ऑनलाइन अधिकारियों को जोड़कर तुरंत निस्तारण हेतु निर्देशित करने की नोडल अधिकारी ने प्रशंसा किया। ठंड के मौसम के दृष्टिगत जनपद के सभी अस्थाई व अस्थाई रैन बसेरे को सुचारू रूप से एक्टिव करते हुए पूर्ण व्यवस्था पर बल दिया। जनपद के प्रमुख सार्वजनिक चौराहों पर अलाव जलाने का निर्देश दिया। गो आश्रय स्थलों को तिरपाल से ढकने, बोरा उढाने, हरे चारे आदि व्यवस्थाओं की उपलब्धता पर जोर दिया।
विद्युत बिल समाधान योजना को विद्युत विभाग द्वारा प्रचार प्रसार कर जनमानस के अधिक से अधिक विद्युत शिकायतों के समाधान निस्तारण पर बल दिया। जिला स्टेडियम मुंशीलाटपुर में निर्माणाधीन टॉयलेट, चेंजिंग रूम ,जिम हाल, बॉक्सिंग हाल के निर्माण को समय सीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया। सौ सैया संयुक्त चिकित्सालय के निर्माण में प्रगति पर बल दिया। तहसील ज्ञानपुर के पुराने परिसर में राजकीय अतिथि गृह को जल्द ही शुभारंभ करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री आवास का चयन ,फार्मर रजिस्ट्री बढ़ाने ,निर्मणाधीन 02 कंपोजिट स्कूल के पूर्ण करने सहित आदि निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय सीमा व गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूर्ण करने का निर्देश दिया। उपस्थित सभी अधिकारियों को पूर्ण मनोयोग व समर्पित भाव से शासन के मंशानुरुप जनहित में कार्य करने पर जोर दिया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविंद शुक्ल,अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष चक,पीडब्ल्यूडी के मंडलीय चीफ, अधीक्षण अभियंता ,जिला विकास अधिकारी ज्ञान प्रकाश, एक्सईएन आरईएस प्रज्ञा पारमिता, जल निगम मुजीब अहमद,एसडीएम अरुण गिरी,डीपीआरओ संजय मिश्रा,डीसी मनरेगा राजाराम,
ग्राम प्रधान महजूदा राजमणि पांडेय, जनमानस व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
