व्यापार मंडल गोपीगंज की तरफ दो हजार कंबलों का वितरण
उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल गोपीगंज का सराहनीय पहल
डे समाचार, भदोही
भदोही 30 दिसंबर। कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर के दृष्टिगत जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल, गोपीगंज के सौजन्य से नगर क्षेत्र में दो हजार कंबलों के वितरण का सराहनीय कार्य किया गया। इस सामाजिक एवं मानवीय पहल के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य द्वारा कंबल वितरित किए गए।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष श्रीकांत जायसवाल ने बताया कि व्यापार मंडल गोपीगंज के व्यापारियों के सहयोग एवं सहभागिता से यह पुनीत कार्य संपन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि समाज के गरीब, असहाय, वंचित एवं निराश्रित वर्ग को ठंड से बचाव हेतु राहत प्रदान करना व्यापार मंडल की प्राथमिकता है और आगे भी इस प्रकार के जनकल्याणकारी कार्य निरंतर किए जाएंगे।
अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल गोपीगंज द्वारा ठंड के मौसम में किए जा रहे इस मानवीय एवं अनुकरणीय कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सामाजिक संगठनों, संस्थाओं एवं समाजसेवियों द्वारा इस प्रकार के प्रयास शासन-प्रशासन के कार्यों को मजबूती प्रदान करते हैं। उन्होंने अन्य संस्थाओं व समाजसेवियों से भी आगे आकर जरूरतमंदों की सहायता करने एवं पुण्य कार्यों में सहभागिता निभाने की अपील की।
कंबल वितरण को सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए पूर्व में ही पात्र लाभार्थियों का चयन कर उन्हें कूपन वितरित किए गए थे, जिससे वास्तविक जरूरतमंदों को ही सहायता उपलब्ध कराई जा सके। कार्यक्रम के दौरान शांति एवं व्यवस्था बनाए रखते हुए कंबल वितरण किया गया, जिससे लाभार्थियों में संतोष एवं राहत की भावना देखने को मिली।
इस अवसर पर घनश्याम दास गुप्ता, बृजेश गुप्ता, प्रियंका जयसवाल,व्यापार मंडल के पदाधिकारी, सदस्यगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन से नगर क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द एवं सहयोग की भावना और अधिक सुदृढ़ हुई।

