Share

भदोही के अभिषेक पांडेय ने महाराष्ट्र सीएम को राहत कोष में सौंपा 01 लाख 11 हजार 111 रुपए

चेक, सीएम फडणवीस ने योगदान को सराहा

महाराष्ट्र हिंदी और मराठी भाषा विवाद के बीच सामाजिक एकता की दिशा में अनूठी पहल


भदोही, 30 जुलाई। महाराष्ट्र में हिंदी और मराठी भाषा को लेकर चल रहे मतभेद और विवाद के बीच अभिषेक पांडेय और नीलोत्पल मृणाल पांडेय ने सामाजिक एकता की मिसाल पेश की है। उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष में 01 लाख 11 हजार 111 रुपए की सहायता राशि भेंट की है। यह राशि मुंबई स्थित मंत्रालय में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंपी गई है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने दोनों का आभार जताते हुए कहा कि “समाजसेवा की दिशा में यह एक प्रेरणादायक कदम है। ऐसे प्रयास राज्य की समरसता और विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।” उन्होंने उत्तर भारतीय समाज द्वारा किए जा रहे योगदान की सराहना भी की

मूलरूप से यूपी के भदोही के रहनेवाले अभिषेक पाण्डेय महाराष्ट्र में वरिष्ठ टीवी पत्रकार और जनसेवी हैं। चेक सौंपने के बाद अभिषेक पांडेय और नीलोत्पल मृणाल पांडेय ने कहा कि”महाराष्ट्र के लोगों की सेवा के इस अभियान में उत्तर भारतीय समाज सदैव कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा। हमारा उद्देश्य है कि राज्य का समग्र विकास सुनिश्चित हो और समाज में आपसी सौहार्द बना रहे।”

यह पहल ऐसे समय में की गई है जब महाराष्ट्र में हिंदीभाषी और मराठीभाषी समुदायों के बीच कुछ वैचारिक मतभेद सामने आए हैं। इस संदर्भ में यह सहयोगात्मक कदम सामाजिक समरसता, एकता और भाईचारे को मज़बूती प्रदान करने वाला माना जा रहा है।

Day Samachar Team


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *