भाईयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांध बहनों ने मनाया राखी का त्यौहारआरती उतारी और खिलाई मिठाई
Share

भाईयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांध बहनों ने मनाया राखी का त्यौहार

राखी और मिठाई की दुकानों पर देखी गई काफी भीड़

डीएम और एसपी ने दी जनपद वासियों को रक्षाबंधन पर्व की बधाई

डे समाचार डेस्क, भदोही


भदोही, 09 अगस्त  भाई और बहन के स्नेह का महापर्व रक्षाबंधन का त्यौहार हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। बहनों ने भाईयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांध कर दीर्घायु होने की कामना करते हुए अपनी रक्षा का बचन लिया। इस दौरान भईयों ने ढ़ेर सारा उपहार भेंट किया। जिलाधिकारी शैलेश कुमार ने जनपद वासियों को रक्षाबंधन पर पर शुभकामनाएं और बधाई दिया

मुहूर्त देख बहनों सजाई भईया की कलाई

श्रावणी पूर्णिमा पर रक्षाबंधन पर्व के मौके पर आसमान पूरी तरह साफ रहा और धूप निकल थी। सबसे खासियत यह थी कि इस बार रक्षाबंधन पर पर बरसात नहीं हुई। जिसकी वजह से बहनों और भाइयों ने एक दूसरे के यहां पहुंचकर हर्ष और उल्लास के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया। इस वक्त रक्षा सूत्र बांधने का मुहूर्त करीब पूरे दिन रहा और भाइयों एवं बहनों ने निर्गुण उत्सव का आनंद लिया।

आरती उतारी और खिलाई मिठाई

बहनों ने भाइयों की आरती उतारी और कलाइयों में रक्षासूत्र और राखी बांधी। इस दौरान उन्होंने चंदन टीका के साथ दही चावल का तिलक लगाया और मिठाइयां खिलाई। भाइयों ने भी बहन के प्यार में उन्हें अपनी शक्ति के अनुसार उपहार भेंट किया और उनकी रक्षा का वचन दिया। भदोही जनपद के समस्त नगरों और ग्रामीण इलाकों में रक्षाबंधन का पर माना गया। पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे। भदोही, गोपीगंज, ज्ञानपुर, सुरियावां, खमरिया, दुर्गागंज, औराई, घोसिया, ऊंज जंगीगंज, सेमराधनाथ, सीतामढ़ी मोढ, चौरी, महाराजगंज, अभिया सहित समस्त शहरों और ग्रामीण इलाकों में रक्षाबंधन का पर मनाया गया।

डीएम-एसपी ने दी रक्षापर्व की बधाई

भाईयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांध बहनों ने मनाया राखी का त्यौहार

भाईयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांध बहनों ने मनाया राखी का त्यौहार
इस दौरान जनपद के आलाधिकारी डीएम शैलेश कुमार एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने समस्त जनपद वासियों को रक्षाबंधन पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन भाई बहन के प्यार का अनूठा त्यौहार है। प्रेम और सौहार्द का त्यौहार है। राखी और मिष्ठानों की दुकानों पर काफी भीड़ देखी गई।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *