Share

सांसद डॉ विनोद बिंद ने पीड़ित परिवार को सौंपा चार लाख का डेमो चेक

औराई के कोईलरा गांव में युवती की सर्पदंश से हुईं थी मौत

राज्य आपदा मोचक निधि से कराई गईं वित्तीय सहायता 

 


भदोही 03 अगस्त सांसद भदोही डॉ विनोद बिंद ने रविवार को सर्पदंश से पीड़ित परिवार को चार लाख रुपए की शासकीय सहायता का डेमो चेक दिया। आपदा मोचक निधि से यह वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई गईं है।

भदोही जिले के औराई तहसील के गांव कोईलरा की नेहा बिंद पुत्री राजधर बिंद की सर्पदंश से 27 जुलाई को सर्पदंश से मौत हो गईं थी। जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण प्रभारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर वीरेन्द्र मौर्य ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार बेमौसम भारी वर्षा, आकाशीय विद्युत, आँधी तुफान, लू-प्रकोप के साथ ही प्रदेश में नाव दुर्घटना, सर्पदंश, सीवर सफाई एवं गैस रिसाव तथा बोरवेल में गिरने से होने वाली दुर्घटना को राज्य स्तरीय आपदा घोषित किया है।

जिसके तहत इस तरह की दुर्घटनाओं में पीड़ित परिवार को राज्य आपदा मोचक निधि से वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है। नेहा के परिवार को 4 लाख रुपए की अनुग्रह सहायता उपलब्ध कराई गईं है। इस दौरान तहसीलदार औराई सुनील कुमार भी उपस्थित रहे

 

डे समाचार डेस्क, भदोही


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *