भदोही : चकवा महावीर मंदिर पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब
बजरंगबली के जयकारों से गूँजता रहा मंदिर का प्रांगढ़
बुढ़वा मंगल को लगता है हर वर्ष मेला, उमड़ते हैं भक्त
भदोही जिले का है प्रसिद्ध और प्राचीन हनुमान मंदिर
डे समाचार (राजमणि पाण्डेय)
भदोही, 05 अगस्त बुढ़वा मंगल के पावन अवसर पर भदोही जनपद के प्रसिद्ध चकवा महावीर मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्त्वपूर्ण इस दिन को लेकर मंगलवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर परिसर में जुटनी शुरू हो गई।
श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्धाभाव से हनुमान जी का दर्शन-पूजन किया और प्रसाद अर्पित किया। भक्तों की लंबी कतारें मंदिर प्रांगण के बाहर तक दिखाई दीं। जयकारों और “बजरंगबली की जय” के नारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। मेले में महिलाओं और बच्चों की भारी भीड़ देखने को मिली। बच्चों ने खिलौनों, झूलों और मिठाइयों का आनंद लिया, तो वहीं महिलाओं ने श्रृंगार, वस्त्र और घरेलू सामान की जमकर खरीदारी की। लोकल हस्तशिल्प और व्यंजनों की दुकानों ने भी मेले की रौनक को और बढ़ा दिया
प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्ती बरती गई। मेले में हर चौराहे और गली में पुलिस बल तैनात रहा। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे और पुलिस के जवान लगातार निगरानी करते रहे। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए क्यूआरटी और महिला पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी।
मेले में शामिल होने आए श्रद्धालुओं ने कहा कि चकवा महावीर मंदिर का बुढ़वा मंगल मेला सालों से एक परंपरा के रूप में मनाया जाता रहा है। यहां आने से मन को शांति और सकारात्मक ऊर्जा मिलती है
इस पावन अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी मंदिर पहुंचे और व्यवस्था का जायज़ा लिया।