प्राणायाम एवं ध्यान पर विशेष परिचर्चा सम्पन्न
Share

कुटुंब प्रबोधन प्राणायाम एवं ध्यान पर विशेष परिचर्चा सम्पन्न

डे समाचार डेस्क

नई दिल्ली, 18 नवंबर । विश्व आयुर्वेद परिषद, दक्षिणी‑पश्चिमी दिल्ली विभाग द्वारा आयोजित “कुटुंब प्रबोधन, प्राणायाम एवं ध्यान” विषयक विशेष परिचर्चा रविवार, 16 नवंबर 2025 को सायं 4 बजे से 7 बजे तक स्वामी वैद्यशाला, एफ‑11/1, देवकुंज, द्वारका, नई दिल्ली में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व आयुर्वेद परिषद, दिल्ली प्रांत की महासचिव डॉ. संघमित्रा दास ने की। अपने संबोधन में उन्होंने नींद, आहार, व्यायाम तथा कुटुंब के स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला।

योगाचार्य श्री राज कुमार शर्मा ने प्राणायाम व ध्यान पर विशेष उद्बोधन दिया। उन्होंने कुटुंब के स्वास्थ्य में प्राणायाम और ध्यान की भूमिका को सहज भाषा में समझाया तथा उपस्थितजनों को प्राणायाम का अभ्यास कराया।

विश्व गीता संस्थान के संस्थापक आचार्य राधा कृष्ण मनोड़ी ने कुटुंब संस्कार और संयुक्त परिवार के महत्व को रेखांकित किया। अंतर्राष्ट्रीय कवियित्री श्रीमती तुषा शर्मा ने अपनी कविताओं से समा बंधा दिया।

डॉ. विनय कुमार ने टेक्नोलॉजी के बढ़ते उपयोग से संयुक्त परिवार के मूल्यों में आ रही गिरावट पर चिंता व्यक्त की।

कार्यक्रम के अंत में स्वामी वैद्यशाला के संस्थापक डॉ. स्वामी नाथ मिश्रा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। संयोजिका डॉ. शिवानी मिश्रा पांडेय ने कुमारी कोमल एवं कुमारी दीपिका के सहयोग से मान्य अतिथियों को अंगवस्त्रादि भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर डॉ. महेश कुमार, डॉ. हरकिशन पवार, डॉ. कमलेश, डॉ. राकेश शर्मा, डॉ. विजय कौशिक, डॉ. योगेश कुमार पांडेय, डॉ. सुनैना शर्मा, डॉ. हिमांशु शेखर तिवारी, योगाचार्य दीपक सहगल, श्री वी. एन. गाबा, श्री राजनाथ पांडेय, श्री राजेश वत्स, श्री रणजीत सिंह, श्री ज्ञानेश्वर (ज्ञानी), श्री दिलीप मिश्रा, योगाचार्य अभिषेक मिश्रा, श्रीमती स्वाति मिश्रा कालाचार्य, श्री सुनील कुमार सिंघल, पंडित अजय शास्त्री, श्री शाश्वत सिंह, श्री महेंद्र चौहान, श्री प्रखर अग्रवाल सहित लगभग पचास लोगों ने सपरिवार भाग लिया। कार्यक्रम का प्रारम्भ एवं समापन मंत्रोच्चार के साथ हुआ।

 

रिपोर्ट : नितेश उपाध्याय


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *