भदोही: ऊर्जामंत्री बोले बाढ़ से घराइए मत, मुकम्मल है तैयारियां
ऊर्जामंत्री ने डीएम-एसपी और बाढ़ राहत तैयारियों पर दिखे खुश
सीता समाहित स्थल पंहुच कर माँ सीता का किया दर्शन
पांच अपदा पीड़ितों को दिया चार-चार लाख रुपए का चेक
डे समाचार डेस्क, भदोही
भदोही, 05 अगस्त राज्य के कैबिनेट ऊर्जामंत्री एवं भदोही जनपद के प्रभारी एके शर्मा ने मंगलवार को बाढ़ से प्रभावित सीतामढ़ी का दौरा किया। मंत्री ने कहा कि अभी गंगा खतरे के निशान से नीचे हैं घबराने की कोई बात नहीं है। हर स्थिति से निपटने के लिए हम तैयार हैं। सीता समाहित स्थल पंहुच कर माँ सीता का दर्शन किया।
ऊर्जामंत्री आज भदोही में बाढ़ पीड़ित हरिरामपुर और दूसरे गांवों का दौरा किया। उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे के साथ जिलाधिकारी शैलेश कुमार और पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक भी बाढ़ से प्रभावित गांवों के बारे में जानकारी दिया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि भदोही में अभी गंगा खतरे के निशान से नीचे हैं। उन्होंने कहा कि भदोही जिला प्रशासन शासन के निर्देश पर बाढ़ की सारी तैयारी पहले ही मुकम्मल कर लिया है। उन्होंने निर्देश दिया की लोगों को बाढ़ कंट्रोल रूम का नंबर उपलब्ध करा दिया जाए जिस समय से लोग अपनी बात पहुंचा पाएं और उन्हें त्वरित राहत मिल पाए
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र सीतामढ़ी स्थित दयावंती पुंज कालेज राहत शिविर में बाढ़ चौकी पर प्रभारी मंत्री ने
प्रभावित परिवारों को 100 से अधिक बाढ़ आपदा सामाग्री पैकेट का भी वितरण किया। जिसमें 26 प्रकार की खाद्य सामाग्री अरहर दाल, भूना चना, कच्चा चना, चीनी, विस्कुट, माचिस, मोमबत्ती, नहाने का साबुन, आटा, चावल नमक, सरसो, रिफाईन नमक, हल्दी मिर्च मसाला, लाई, आलू, चिरपाल, ढक्कन दार बाल्टी आदि सामाग्री है
आपदाओं से 05 मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये की आपदा आर्थिक सहायता राशि का डेमो चेक भी दिया। उत्तर प्रदेश सरकार बाढ़ पीड़तों के लिए तैयार है भी पीड़ित राहत से वंचित न होने पाएं।जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने बताया कि अब-तक 500 से अधिक भोजन पैकेट का वितरण कराया गया है। सभी बाढ़ चौकियों पर मेडिकल कैम्प सहित रहने, सोने, भोजन, पानी आदि सभी आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित किया गया है
ऊर्जा मंत्री ने कहा भगवान ऐसी स्थिति ना लाया अगर बाढ़ की स्थिति बनती भी है तो जिला प्रशासन सारी तैयारियां पूरी कर लिया है। भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा और ज्ञानपुर के विधायक विपुल दुबे से भी अनुरोध करते हैं कि उन्होंने कहा कि बाढ़ की स्थिति में टीम के साथ मिलकर लोगों का सहयोग करें। इस दौरान ऊर्जामंत्री ने लोगों को राहत सामग्री और खाद्य सामग्री का भी वितरण किया। उन्होंने कहा कि अभी गांवों में पूरा पानी नहीं घुसा है, लेकिन बाढ़ पीड़ितों को किसी भी प्रकार की तकलीफ नहीं होनी पाएगी। मंत्री ने कहा कि भदोही जिला अधिकारी शैलेश कुमार, पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक और जनपद की एनडीआरफ के साथ हमारी मेडिकल टीम और गोताखोर हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं
जिस समय ऊर्जामंत्री बाढ़ का निरीक्षक कर रहे उसी दौरान अचानक बारिश होने लगी। जिसकी वजह से वे भींग गए। इस दौरान वे भींगते हुए बाढ़ की जानकारी लेते दिखे। जबकि उनके साथ भजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा और ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे के साथ डीएम-एसपी और प्रशासन के लोग भी भींगते रहे। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने कहा कि यह देखिए मैं बाढ़ का निरीक्षण करने आया हूं, लेकिन इस दौरान भगवान इंद्र भी प्रसन्न हो गया और बारिश करने लगे। लेकिन जैसे ही मैं निरीक्षण के बाद अपनी गाड़ी में बैठा बारिश थम गई। जिले में सुबह से मौसम अच्छा था और धूप भी निकली थीं। लेकिन दोपहर और शाम होते-होते कुछ हिस्सों में बारिश होने लगी