मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेंट किया गया स्वदेशी उत्पादमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेंट किया गया स्वदेशी उत्पाद
Share

नवरात्रि : नवग्रह रंगों को मिलाकर निर्मित हुआ अनूठा आसन


भदोही में निर्मित होगा पूजन के लिए अनूठा नवग्रह आसन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेंट किया गया स्वदेशी उत्पाद

डे समाचार डेस्क, भदोही


भदोही, 22 सितंबर । भदोही की पहचान खूबसूरत बेल-बुटेदार कालीन है। दिल्ली की संसद भवन में भी भदोही की काली बिछी हुई है। अब एक युवा कालीन व्यवसायी ने प्रधानमंत्री मोदी की मेकिंग इंडिया और मुख्यमंत्री योगी की स्वदेशी नीति से प्रभावित होकर सनातन संस्कृति से जुड़े पूजा-पाठ में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले नवग्रह आसन का निर्माण किया है।

कालीन नगरी भदोही में सनातन समृद्धि फर्म के मालिक वैभव बरनवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि भदोही से हर साल करोड़ों का कालीन निर्यात होता है। लेकिन हमने डेढ़ साल की अथक मेहनत के बाद अपनी इस योजना को सनातन संस्कृति से जोड़ने का काम किया है। उन्होंने बताया कि इस रिसर्च पर करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद हमने नवग्रह आसन का निर्माण किया है। वैभव ने बताया कि इस आसन को पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी हमने भेंट किया है। उन्होंने इस अनोखे निर्माण को देखकर काफी प्रसन्नता जाहिर किया और मुझे स्वदेशी निर्माण के लिए हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया। मुख्यमंत्री के ऑफिशियल एक्स हैंडल से इस भेंट पर लिखा भी गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेंट किया गया स्वदेशी उत्पाद

सनातन धर्म संस्कृत में नवग्रह आसन पर बैठकर पूजा पाठ करने से संबंधित ग्रहों से शांति भी मिलती है। वैभव ने बताया कि नवग्रह आसन के साथ चार पवित्र प्रोडक्ट रहेंगे जिसमें रुद्राक्ष की माला, धूप, चंदन और ऋषिकेश-हरिद्वार से लाया गया गंगाजल। यह पूरी तरह स्वदेशी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से बनाया गया है। इसकी कीमत 500 रुपये रखी गई है, ताकि हर वर्ग का व्यक्ति इसका लाभ उठा सके। बरनवाल ने कहा कि इस टैरिफ़ का कोई असर नहीं पडेगा। आसन केवल निर्यात के लिए नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने और भदोही का नाम रौशन करने के लिए है। स्वदेशी तकनीक से बने इस आसन और पूजन सामग्री पर हम और रिसर्च कर रहें हैं।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *